BREAKING

छत्तीसगढ़

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दल को फूलों की माला पहनाकर किया रवाना

रायपुर। 13 नवंबर को दक्षिण विधान सभा उप चुनाव के लिए मतदान होगा। उप निर्वाचन 2024 के लिए सामान्य प्रेक्षक रेखा रानी और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने मतदान दल को मतदान केंद्र के लिए रवाना किया। मतदान दल को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। 13 नवंबर की सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 266 मतदान केंद्र बनाये गये है। 13 नवंबर को दक्षिण विधानसभा उप चुनाव का होना है मतदान

वही कलेक्टर ने कहा कि सभी मतदान केन्दों में पेयजल, शौचालय और आवश्यकतानुसार टेंट पंडाल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदान दलों को रात में रुकने बिस्तर इत्यादि की व्यवस्था मुहैया करवाएं। साथ ही डॉ सिंह ने कहा कि उनके लिए दैनंदिनी आवश्यकताओं जैसे टूथब्रश आदि देना सुनिश्चित करे। बूथों में पहचान चिन्ह और कतार सिस्टम बनाएं, उन्हीने और मतदान दलों को रात रूकने के दौरान उनके सोने के लिए बिस्तर आदि की व्यवस्था भी करें।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts