रायपुर। प्राध्यापकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार ने 131 सहायक प्राध्यापकों को प्रमोशन दिया है। उन्हें स्नातक महाविद्यालयों में प्राचार्य पद पर पदोन्नति दी गई है। इन्हें प्रमोशन के साथ नई पोस्टिंग के संबंध में भी आदेश उच्च शिक्षा विभाग ने जारी कर दी है।
यह प्रमोशन मिलने पर स्थानांतरण का नियम है। इसी के तहत सभी 131 सहायक प्राध्यापकों का प्रमोशन के बाद ट्रांसफर किया गया है। इन सहायक प्राध्यापकों का प्रमोशन लंबे समय से रुका हुआ था। लोकसभा चुनाव के बाद इसकी प्रक्रिया शुरू हुई थी। सोमवार की देर शाम विभाग ने आदेश जारी कर दिया।
देखिए आदेश