CG News | मालखरौदा के समीप स्थित ग्राम पिहरीद के मांझाखोल, श्री राम मंदिर प्रांगण में स्वर्गीय पंडित माधव प्रसाद त्रिवेदी जी की स्मृति में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज के करकमलों से हुआ। शायं कालीन बेला में मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई जिसमें गांव की माताएं एवं वरिष्ठतम नागरिक जन बड़ी संख्या में भजन कीर्तन के साथ सम्मिलित हुए। पूजा अर्चना संपन्न होने के उपरांत राजेश्री महन्त जी महाराज ने उपस्थित श्रोताओं को अपना आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि- बाबूजी स्वयं सुप्रसिद्ध भागवताचार्य थे उनके मुखारविंद से आप सभी ने श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा अनेकों बार सुना है। आज उन्हीं की स्मृति में यहां श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ आयोजित है, हम लोग तीन भाई हैं। उन्होंने ही मुझे संस्कृत साहित्य के अध्ययन के लिए श्री दूधाधारी मठ पहुंचाया था तब मुझे यह एहसास नहीं था कि एक दिन मुझे इस रूप में पूज्य गुरुदेव जी की आदेश से सेवा करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि यहां बहुत से लोग विराजित हैं जिन्होंने मुझे उंगली पड़कर चलना सिखाया है। आप सभी यहां सात दिवस तक कथा श्रवण कर अपना जीवन धन्य बनाएं। भागवताचार्य पंडित दिनेश दुबे जी ने पूजार्चना संपन्न कराया। इस अवसर पर विशेष रूप से लल्ला प्रसाद त्रिवेदी, अयोध्या प्रसाद त्रिवेदी, विश्वनाथ त्रिवेदी, शैलत्रिवेदी, गोपाल शर्मा, श्याम सुंदर तिवारी, सुखराम दास जी महाराज, पार्षद श्रीमती रीना तिवारी, वीरेंद्र तिवारी, कमलेश सिंह, भैरव केसरवानी, संतोष साहू, ज्ञानेश शर्मा, रामखिलावन तिवारी, जगदीश यादव, उदल राम यादव, अशोक जलतारे, मनोज लहिमोर, बोधसाय चंद्रा, सिदार जी, दरसूराम चंद्रा, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, हर्ष दुबे सहित अनेक गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे