कैसा रहेगा आज का दिन आपके लिए ? क्या कहते हैं आज के सितारे ? दैनिक राशिफल के माध्यम से जानिए आज का राशिफल किन राशियों को फायदा मिलेगा और किन राशियों को नुकसान से गुजरना पड़ सकता है ? इसकी जानकारी आप अपनी राशि अनुसार जानिए
मेष (Aries)
मुकदमे में पराजय का मुंह देखना पड़ेगा. मुकदमे की पैरवी ठीक से करें. कोई पारिवारिक विवाद झगड़े का गंभीर रूप ले सकता है. आप अपने क्रोध एवं वाणी पर नियंत्रण रखें. किसी लंबी यात्रा अथवा विदेश यात्रा पर जाने से परहेज करें. अन्यथा यात्रा में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. किसी व्यापारिक योजना में कोई गुप्त शत्रु व विरोधी व्यवधान खड़ा कर सकते हैं. राजनीति में अचानक बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. जीवनसाथी से गुप्त धन प्राप्त हो सकता है. नौकरी में स्थान परिवर्तन के साथ पदोन्नति हो सकते हैं कोई कीमती वस्तु अथवा आभूषण चोरी होने की संभावनाहै.
वृषभ (Taurus)
कार्य क्षेत्र में नए मित्र बनेंगे. व्यापार में उन्नति संग धन लाभ होगा. नौकरी में उच्च अधिकारियों की निकटता बढ़ेगी. राजनीति में सहयोगी बनेंगे. रोजगार की तलाश पूरी होगी. विवाह संबंधी कार्य में अत्यधिक व्यस्तता बनी रहेगी . सामाजिक कार्य में सक्रिय भूमिका अदा करेंगे . औद्योगिक धंधे के विस्तार की योजना सफल होगी. किसी में कहे सुने में ना आएं. किसी महत्वपूर्ण कार्य का नेतृत्व करने का अवसर आपको प्राप्त होगा . ीविका के लिए घर से दूर जाना पड़ेगा . राजनीति में आपके कुशल प्रबंधन की सराहना होगी . कोर्ट कचहरी के मामले में निर्णय आपके पक्ष में आएगा. श्रृंगार में रुचि अधिक रहेगी. ऋण लेने के प्रयास सफल होंगे . किसी प्रियजन का दूर देश से घर आगमन होगा.
मिथुन (Gemini)
घर में परस्पर विरोध पूर्ण वातावरण बन सकता है. व्यापारिक वर्ग सरकारी नियमों से परेशान रहेगा. बंधु विरोध से बच रहे. अच्छे खराब दोनों प्रकार के समाचार मिल सकते हैं. कार्य क्षेत्र में अकारण विघ्न बाधा उत्पन्न हो सकता है. वाहन प्रयोग में सावधानी अपेक्षित है . कोई भी नया कर को समझकर करें . राजनीति में विरोधी सक्रिय होंगे. रोजगार प्राप्त करने के प्रयासों को धक्का लग सकता है. मुकदमे में अपेक्षा सफलता न मिलने से मन खिन्न हो सकता है .
कर्क (Cancer)
उच्च अधिकारी से घनिष्ठता बढ़ेगी. राजनीति में आपका वर्चस्व बढ़ेगा. नए व्यापार में उपहार प्राप्त होंगे. व्यापारिक मांगलिक कार्य में भाग लेने का मौका मिलेगा. घूमने फिरने के कार्यक्रम में आनंददायक समय व्यतीत होगा. समय प्राय अच्छा बीतेगा. सरकारी सहयोग से उद्देश्य पूर्ति संभव है. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा. नए उद्योग धंधे की योजना सफल होगी. कार्य क्षेत्र में वाहन आदि का सुख बढ़ेगा. सामाजिक कार्य में आपके नेतृत्व की सराहना होगी. गीत, संगीत एवं मनोरंजन का समाचार मिलेगा. दूर देश की यात्रा पर जाने के योग बनेंगे.
सिंह (Leo)
किसी अनहोनी की आशंका बनी रहेगी. अध्ययन में विघ्न बाधाओं के आने से मन खिन्न रहेगा. रोजगार के लिए बहुत भटकने के बाद भी निराशा ही हाथ लगेगी. व्यापार मन नहीं लगेगा. सरकारी विभाग की कार्यवाही का पैसा आता रहेगा. कार्य क्षेत्र में अधीनस्थ बेवजह क्रोध करेगा. राजनीति में सफलता मिलने के योग हैं. उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु घर से दूर जाना पड़ सकता है. आध्यात्मिक कार्य में अभिरुचि रहेगी. परिवार में व्यर्थ वाद विवाद होने से मन खिन्न रहेगा. प्रेम संबंधों में दूरियां बढ़ेंगी. यात्रा में कष्ट एवं परेशानी का सामना करना पड़ेगा. कोई मित्र विश्वास घात कर सकता है.
कन्या (Virgo)
गीत संगीत की दुनिया से आपका नाम का डंका बजेगा. राजनीति में आपके प्रभावपूर्ण भाषण की संभावना होगी. आपकी आंख अथवा कान की कोई समस्या समाप्त होगी. परिवार में पैतृक धन संपत्ति को लेकर बटवारा होगा. किसी व्यापारिक योजना के सफल होने के योग हैं. नौकरी में आपके कार्यों से बॉस का ध्यान आपकी ओर आकर्षित होगा. किसी प्रियजन के कारण समाज में मान में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. वाहन खरीदने की पुरानी अभिलाषा पूर्ण होगी. उद्योग धंधे में नए साझेदार बनेंगे. अस्त्र शस्त्रों में रुचि अधिक रहेगी. शास्त्र खरीदने की योजना बन सकती हैं. खेलकूद प्रतियोगिता में उच्च सफलता एवं सम्मान मिलेगा. परिवार में भोग विलास सामग्री लायेंगे.
तुला (Libra)
व्यापार में अत्यधिक व्यस्तता रहेगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य के संपन्न होने से आपके साहस एवं उत्साह में वृद्धि होगी. धन संपत्ति को लेकर कोई उतावलीपन न करें. सावधानी पूर्वक इस विषय को सुलझाएं. रोजगार की तलाश में घर से दूर जाना पड़ेगा. नौकरी में किसी अधीनस्थ से टकराव होने की योग है. क्रोध एवं वाणी पर संयम रखें. राजनीति में विरोधी कोई षड्यंत्र में फंसा सकती है. बेरोजगारों को रोजगार के लिए इधर से उधर भटकना पड़ेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को विदेश यात्रा पर जाना पड़ेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य की समस्या का समाधान पिता की सहयोग से दूर होगा.
वृश्चिक (Scorpio)
अपनी महत्वाकांक्षाओं पर नियंत्रण बनाए रखें. पर्यटन स्थल की यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. ीविका के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को ीविका में संघर्ष केसंकेत प्राप्त होंगे. पारिवारिक सदस्यों के साथ किसी महत्वपूर्ण मसले पर वार्ता होगी. व्यापार में नए सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे. राजनीतिक क्षेत्र में वर्चस्व स्थापित होगा. उद्योग धंधे में कुछ नया करने का प्रयास सफल होगा. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने के योग बनेंगे. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को शुभ समाचार मिलेगा.
धनु (Sagittarius)
व्यर्थ भाग दौड़ एवं तनाव के साथ दिन की शुरुआत होगी. कार्यक्षेत्र में व्यर्थ वाद विवाद से बचें. अन्यथा झगड़ा हो सकता है. व्यापार में नए सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे. नौकरी में पदोन्नति के साथ लाभ का पद मिलेगा. राजनीति में वर्चस्व स्थापित होगा. रोजगार के प्राप्त होने की बाधा दूर हो जाएगी. विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. भोग विलास पर अधिक ध्यान रहेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में कुछ तनाव हो सकता है. परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम संपन्न होगा. स्वादिष्ट भोजन प्राप्त होगा. वाहन खरीदने की पुरानी इच्छा पूर्ण होगी. सामाजिक कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे.
मकर (Capricorn)
संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलेगा. अध्ययन एवं अध्यापन के कार्य से जुड़े लोगों को किसी सफलता मिलेगी. किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. फोर्स से जुड़े लोगों को अपने शत्रु पर विजय प्राप्त होगी. राजनीति में आपके विरोधी परस्त होंगे. किसी कार्य की नई शुरुआत कर सकते हैं. विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र में आपके बौद्धिक कौशल की सराहना होगी. कार्यक्षेत्र में नौकर चाकर आदि का सुख बढ़ेगा. राजनीति में कोई महत्वपूर्ण अभियान शुरू करने की जिम्मेदारी आपको मिलेगी.
कुंभ (Aquarius)
आप अपने क्रोध व वाणी पर संयम रखें. अन्यथा परिवार में अकारण वाद विवाद हो सकता है. व्यापार में आया विघ्न किसी परिजन के सहयोग से दूर हो जाएगा. जमा पूंजी में वृद्धि होगी. किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से निकटता बढ़ेगी. नौकरी में उच्च अधिकारियों से निकटता का लाभ मिलेगा. परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम संपन्न होगा. शुभ संदेश प्राप्त होगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को कोई नवीन जिम्मेदारी मिलेगी. सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका अदा करेंगे.
मीन (Pisces)
आप अपना काम धंधा छोड़कर मौज मस्ती में लगे रहेंगे. भोग गिलास में रुचि रहेगी. कार्य क्षेत्र में स्थान परिवर्तन हो सकता है. व्यापार में अपना कार्य दूसरों के भरोसे छोड़ने की आदत बनी रहेगी. आप अपने महत्वपूर्ण कार्यों को स्वयं करें. अन्यथा बना काम बिगड़ जाएगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने बॉस से डांट पड़ सकती है. अपनी कार्य को ध्यान से करें. उद्योग धंधे में खर्च अधिक होगा. लाभ कम होगा. उच्च अधिकारी से अकारण अनबन हो सकती है. शराब का सेवन कर वाहन ना चलाएं अन्यथा दुर्घटना हो सकती है.