BREAKING

छत्तीसगढ़

उड़िया गांडा समाज नुआखाई के पूर्व 3 सितम्बर को निकालेगा शोभा यात्रा

हेमंत डोंगरे की रिपोर्ट

ओड़िशा का प्रमुख महापर्व नुआखाई 08 सितंबर को पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ में रहने वाले लाखों उत्कलवासी नुआखाई पर्व धूमधाम से हर साल मनाते है। इसी कड़ी मे उड़िया गांडा समाज अगामी 3 सितम्बर को राजेंद्र नगर स्थित समाज की ग्राम देवी बूढ़ी माता की महाआरती कर सौहार्दपूर्ण ढंग से अपने संस्कृति एवं सभ्यता को दर्शाते हुए राजधानी के प्रमुख चौक, चौराहे से एकता संदेश देते हुए शोभा यात्रा निकालने जा रही है। जिसमें प्रदेशभर में हजारों की संख्या में उत्कल बंधू आने की संभावना है।

पर्व को लेकर समाज में उत्साह का वातावरण है। मीडिया से चर्चा के दौरान समाज के पदाधिकारियों ने बताया की शोभा यात्रा मे समाज जन नगर किर्तन व पारंपरिक पोषाक वाद्य तंत्र के साथ सम्मिलित होकर शोभा यात्रा की रौनकता बढ़ायेंगे। शोभायात्रा में मैनपुर से परमपूज्य श्री श्री उदयनाथ बाबा एवं उड़िसा ढेंकानाल जुरुंदागादी से परमपूज्य श्री श्री गगन बिहारी बाबा मुख्य रूप से यात्रा में शामिल होंगे। शोभा यात्रा बुढ़ी माता मंदिर राजेन्द्र नगर से प्रारंभ होकर अपनी संस्कृति को दर्शाते हुए शाम को ग्रास मेमोरियल मैदान में समाप्त होगी।

समापन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्यअतिथि के रूप में समारोह में शामिल होंगें। आयोजन समिति के सदस्य जीतेन्द्र तांडी व भरत छूरा ने बताया कि यह पुरा कार्यक्रम समाज के सभी उत्कल बंधुओ के आर्थिक व जन सहयोग से हो रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य शोभायात्रा के माध्यम से गांडा समाज की एकता व अखंडता बनाये रखते हुए समाज की प्राचीन संस्कृति का संचार करने की बात कही।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts