BREAKING

छत्तीसगढ़

ACB की लगातार कार्रवाई जारी, किसान से रिश्वत लेते हुए पटवारी और सरपंच से रिश्वत लेते हुए SDO गिरफ्तार

बिलासपुर। ACB की टिम ने एक बार फिर से रिश्वतखोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। एक मामले में किसान से पांच हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पटवारी को पकड़ा है। इसी तरह दो दिन पहले RES के SDO को रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। SDO ने सरपंच से नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के काम का लंबित भुगतान के लिए 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी।मिली जानकारी के अनुसार ACB की बिलासपुर टिम ने को रायगढ़ जिले के एक रिश्वतखोर पटवारी को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

30 जुलाई को ग्राम छाल तहसील छाल जिला रायगढ़ निवासी जगलाल चावले ने एसीबी के बिलासपुर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके परिवार के द्वारा ग्राम छाल स्थित कृषि योग्य शासकीय भूमि खसरा नंबर 133 के एक हिस्से में काफी समय से खेती की जा रही है। उस जमीन पर चावले परिवार काबिज भी हैं। काबिज भूमि का कब्जा प्रमाण पत्र बनाने के लिए हल्का पटवारी छाल हरिशंकर राठिया रिश्वत के रूप में 35000 रुपए मांग रहे है। वह पटवारी को रिश्वत न देकर उसे रंगे हाथ पकड़वाना चाहता है। इधर एसीबी की टीम ने घूसखोर पटवारी को रंगे हाथों पकड़ने का प्लान तैयार किया और शिकायत की सत्यापन कर रिश्वत में मांगी गई रकम में से 5000 रुपए को शिकायतकर्ता ने आरोपी को दे भी दिया। इस बीच मोलभाव करने पर पटवारी ने 20000 रुपए और लेने की हामी भरी। ईसके बाद ACB ने 20000 रुपए लेते हुए पटवारी को कार्यालय छाल में रंगे हाथों पकड़ लिया।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts