BREAKING

CG Crime

राजधानी के रॉयल कैसल होटल में पुलिस ने दी दबिश, भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद

raipur । रायपुर के विधानसभा रोड स्थित रॉयल कैसल होटल में पुलिस ने छापेमारी की। होटल में अवैध रूप से शराब बेचीं जा रही थी। इसके बाद पुलिस ने तलाशी ली तो वहां से 10 लीटर से ज्यादा महंगी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। सूत्रों के मुताबिक होटल के कमरे में लोग शराब पीते भी पाए गए। यह विधानसभा थाना क्षेत्र का मामला है नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा ने बताया कि विधानसभा थाना क्षेत्र के होटल

रॉयल कैसल में तलाशी ली गयी जहां पुलिस को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि होटल में देर रात तक अवैध रूप से शराब बेची जाती है। घटना स्थल पर होटल से कई लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। मामलें में आगे की कार्रवाई जारी है। वही रेस्टोरेंट-पबों में डीजे व बार बालाओं के साथ नशे में झूम रहे युवा : राजधानी में नाइट पार्टी का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। इन पार्टियों में अधिकांश युवा शामिल होते हैं और मकसद होता है सिर्फ नशा करना। जब हुक्काबार चल रहे थे, तो उसमें बड़ी संख्या में युवक-युवतियां व नाबालिग जाते थे। इसमें गांजा व शराब का नशा भी करते थे। हुक्काबार बंद होने के बाद नशा करने वालों का सुरक्षित ठिकाना भी बंद हो गया। हुक्काबार संचालकों को भी आर्थिक नुकसान हुआ। इसकी भरपाई के लिए नाइट पार्टी का आयोजन होने लगा है। जहां हुक्काबार थे, अब वहां पब और रेस्टोरेंट बना लिए हैं। वीकेंड में वन डे शराब लाइसेंस लेकर भी पार्टी आयोजित करते हैं। सूत्रों के मुताबिक वन डे लाइसेंस की आड़ में कई पबों में सूखा नशा भी उपलब्ध कराया जा रहा है। कई पबों में बिना अनुमति के ही शराब परोसा जा रहा है।

बड़े होटलों में हर शनिवार और रविवार को नशा पार्टी और नशा पार्टी का आयोजन किया जाता है। पुलिस को सब जानकारी होती है लेकिन कांग्रेस से जुड़े होटल मालिकों के रसूख के सामने किसी की नहीं चलती इसी वजह से खुलेआम बार बालाओं को नचाया जा रहा है और नशे के हालत में जमकर पैसे भी उड़ाया जा रहा है। राजधानी और आसपास के बिगड़े नवाबों के आलावा युवाओं के लिए आकर्षक पैकेज का लालच देकर होटल, क्लब और बार वाले युवाओं की भीड़ को अपने ओर खींच रहे हैं। राजधानी और आसपास के फार्म हाउसों में शनिवार और रविवार डांस पार्टी का आयोजन भी किया जाता है जिसमे पहुंचे युवाओं को नशा भी परोसा जाता है। देखा गया है की अन्य बड़े शहरो में डांस पार्टी और नशा पार्टी के लिए नियम और कायदे प्रशासन ने बनाये हैं लेकिन राजधानी में ऐसा कोई कानून नहीं है जिसका अनुचित फायदा होटल, क्लब और बार वाले उठा रहे हैं। सरकार को चाहिए युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए पुलिस को सख्ती से निपटने का आदेश भी देना चाहिए। देखने में आया है कि एसएसपी निजात अभियान चलकर युवाओ को नशे से दूर रखना चाहते हैं वही उनके मातहत अधिकारी कर्मचारी होटल वालों के रसूख को देखकर इन सब पर कार्रवाई करने में पीछे रहती है।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts