BREAKING

Blogदिल्ली

राजधानी में बिल्डिंग की दीवार अचानक भर-भराकर गिरी, मचा अफरा तफरी

नई दिल्ली। भारी बारिश के चलते राष्ट्रीय राजधानी में तीन मकान गिर गए. वही सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है. बताया जा रहा है कि ये मकान पुराने थे और इनमें कोई नहीं रहता था. वहीं भारी बारिश के चलते आईटीओ से लक्ष्मी नगर का रास्ता पानी भरने से बंद हो गया है. पुलिस के मुताबिक दिल्ली सब्जी मंडी इलाके से मकान ढहने की सूचना मिली. घटना के बाद दमकल विभाग की 5 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. अभी अधिक जानकारी का इंतजार है. मयूर विहार में शाम 6.30 से 7.30 बजे के बीच (सिर्फ 1 घंटे में) 9 सेमी बारिश दर्ज की गई. लोदी रोड पर शाम 7.30 से 8.30 बजे के बीच करीब 7 सेमी बारिश हुई, जबकि दिल्ली विश्वविद्यालय में शाम 7.30 से 8.30 बजे के बीच 5 सेमी से अधिक बारिश दर्ज की गई.

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts