कैसा रहेगा आज का दिन आपके लिए ? क्या कहते हैं आज के सितारे ? दैनिक राशिफल के माध्यम से जानिए आज का राशिफल किन राशियों को फायदा मिलेगा और किन राशियों को नुकसान से गुजरना पड़ सकता है ? इसकी जानकारी आप अपनी राशि अनुसार जानिए ।
मेष
आज प्रेम संबंधों में आरोप प्रत्यारोप जैसी परिस्थितियों उत्पन्न हो सकती हैं. शांतिपूर्वक विवादों को सुलझाएं. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के मध्य दांपत्य सुख में कमी का आभास हो सकता है. पारिवारिक दायत्व को निभाने की कोशिश करें. संतान की ओर से सुख एवं सहयोग प्राप्त होगा. किसी मांगलिक कार्यक्रम में परिवार सहित भागीदारी कर सकते हैं. सामाजिक कार्यों में आपकी कार्यशैली की सराहना होगी. आप अपने कार्य से लोगों को प्रभावित करने में सफल होंगे. आपके नए मित्र बनेंगे.
वृषभ
आज किसी साथी से मनोबल पा कर आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. महत्वपूर्ण कार्य के संपन्न होने के योग हैं. किसी प्रियजन का शुभ समाचार मिलेगा. कार्यक्षेत्र में किसी सहयोगी के प्रति आकर्षण का भाव रहेगा. मित्र संग मनोरंजन का लुक उठाएंगे. संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा. माता-पिता का सहयोग एवं सानिध्य पा कर आप अभीभूत हो जाएंगे.
मिथुन
आज किसी रिश्तेदार के अचानक आपके घर आने की योग है. जिससे आपको अपार खुशी होगी. प्रेम संबंधों में निकटता आयेगी. पति-पत्नी के मध्य आपसी समझ विकसित होने से संबंधों में सुधार होगा. ससुराल पक्ष से किसी मांगलिक कार्यक्रम का आमंत्रण प्राप्त होगा. माता-पिता से सहयोग एवं सानिध्य पाकर खुद को अभिभूत महसूस करेंगे. संतान सुख में वृद्धि होगी. कला एवं अभिनय के क्षेत्र में भावपूर्ण प्रस्तुति आपको अपार ख्याति दिलाएगी.
कर्क
आज कोई कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलने से बहुत बड़ा बोझ सर से उतर जाएगा. जिस कारण आपको अपार खुशी मिलेगी. प्रेम संबंधों में आया तनाव दूर होगा. संबंधों में निकटता बढ़ेगी. प्रेम संबंध में दांपत्य जीवन में विशेष आकर्षण रहेगा. पति-पत्नी सुखद एवं आनंददायक समय व्यतीत करेंगे. परिवार में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होगा. कार्य क्षेत्र में सहयोगियों के साथ भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा. उनका साथ अच्छा लगने लगेगा.
सिंह
आज संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलेगा. किसी पारिवारिक मांगलिक कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता करने का अवसर प्राप्त होगा. प्रेम संबंधों में आपके आकर्षण का जादू चल जाएगा. प्रेम संबंधों में निकटता आएगी. माता-पिता से प्रेम विवाह की बात करना सार्थक सिद्ध होगा. गृहस्थ जीवन में पति पत्नी एक दूसरे के प्रति विशेष आकर्षण का भाव रहेगा. नौकरी में आपके उच्च अधिकारी आपकी घर पर भोजन हेतु आ सकते हैं. जिससे अपार खुशी होगी.
कन्या
गृहस्थ जीवन में जीवनसाथी से दूर जाना पड़ सकता है. जिससे आपको बेहद दुख होगा. प्रेम संबंधों में कुछ ठंडापन महसूस होगा. जिससे आपस में बातचीत कम होगी. संतान के कारण आज मन खिन्न रहेगा. माता-पिता को लेकर परिवार में वाक युद्ध हो सकता है. आपको अपनी वाणी एवं क्रोध पर संयम रखना होगा. किसी पुराने मित्र को कोई तकलीफ होने से आपका मन अशांत बना रहेगा.
तुला
पारिवारिक संबंधों में अकारण तनाव आ सकता है. आपको अपने क्रोध व वाणी पर संयम रखना होगा. प्रेम संबंधों में आई दूरियां समाप्त होगी. विवाह योग्य लोगों को अपनी विवाह से संबंधित कार्य में आने वाली विभिन्न बाधाओं को लेकर चिंता बनी रहेगी. विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्ति करने हेतु अपने घर से दूर जाना पड़ सकता है. जिससे भावनात्मक रूप से ठेस पहुंच सकती है.
वृश्चिक
आज भाई बहनों से अकारण मतभेद हो सकते हैं. प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी. अपने मित्र को कोई विशेष उपहार देंगे. जिससे आपके संबंध और मजबूत बनेंगे. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर उलझने बढ़ेगी. अपने व्यक्तिगत मतभेदों को स्वयं हल करने की कोशिश करें. माता-पिता के प्रति आदर का भाव रहेगा. संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. परिवार संघ मनोरंजन का लुफ्त उठाएंगे.
धनु
आज प्रेम संबंधों में वांछित सफलता मिलेगी. एक दूसरे के साथ सुख सहयोग में वृद्धि होगी. मन प्रसन्न रहेगा. दांपत्य जीवन में परस्पर मतभेद करने से तनाव बढ़ सकता है. दांपत्य सुख में वृद्धि होगी. ससुराल पक्ष से किसी मांगलिक कार्यक्रम का आमंत्रण प्राप्त होगा. सामाजिक कार्यों में आपको नवीन दायित्व मिल सकते हैं. जिससे आप भावुक हो सकते हैं. दूर देश से किसी परिजन का शुभ समाचार मिलेगा. संतान सुख में वृद्धि होगी. माता-पिता की सेवा करें. उनका आशीर्वाद लें.
मकर
आज प्रेम संबंधों में मनोवांछित सफलता मिलेगी. अपने खास मित्रों के मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. दोस्तों के साथ किसी पर्यटक स्थल की यात्रा पर जाने की योग बन रहे हैं. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के बीच गलत फहमी हो सकती है. बातचीत के दौरान सतर्क रहें. और नापतोल कर बोले. नहीं तो आपके रिश्ते खराब हो सकती हैं. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. प्रेम विवाह की बाधा किसी वरिष्ठ परिजन के हस्तक्षेप से दूर हो जाएगी.
कुंभ
आज प्रेम संबंधों में व्यर्थ तर्क वितर्क से बचें. अन्यथा बात बिगड़ जाएगी. पति-पत्नी के मध्य पारिवारिक समस्याओं को लेकर आपसी मतभेद हो सकते हैं. परिवार में किसी बाहरी व्यक्ति के कारण तनाव उत्पन्न हो सकता है. किसी प्रियजन का घर से दूर जाना हो सकता है. विवाह योग्य लोगों को विवाह से संबंध तनावपूर्ण समाचार मिल सकता है. संतान पक्ष से अपेक्षित सहयोग मिलने से मन खिन्न रहेगा
मीन –
आज साथी से प्रेम प्रस्ताव मिलने के संकेत मिल रहे हैं. पूर्व से चले आ रहे प्रेम प्रसंग में सुख एवं आनंददायक समय व्यतीत करेंगे. अविवाहित लोगों को विवाह संबंधित शुभ समाचार मिलेगा. प्रेमी वर्ग में खुशियों का संचार होगा. अत्यधिक भावुकता में न बहें अन्यथा आपके साथ धोखा हो सकता है. दांपत्य जीवन में जीवनसाथी से प्रेम एवं सहयोग और सानिध्य प्राप्त होगा.