BREAKING

CG Crime

DCP के नेतृत्व में पश्चिम रायपुर में गोगो फोल्डिंग पेपर के विरुद्ध कार्यवाही_Newsxpress

CG NEWS : कमिश्नर पुलिस के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) संदीप कुमार पटेल के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राहुल देव शर्मा एवं एसीपी देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व में दिनांक 30.1.2026 को पश्चिम रायपुर क्षेत्र अंतर्गत थाना डी.डी. नगर में पान ठेला दुकानों की सघन चेकिंग कार्यवाही की गई।

चेकिंग के दौरान 2 दुकानदारों के कब्जे से लगभग 2 बोरियां गोगो फोल्डिंग पेपर, चिलम तथा चिलम में उपयोग किए जाने वाले कपड़े, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 25,000/- रूपये है, बरामद की गई। उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई है।

गोगो फोल्डिंग पेपर, चिलम एवं अन्य नशे में प्रयुक्त सहयोगी सामग्रियों के विरुद्ध पुलिस की निरंतर एवं सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी

Related Posts