BREAKING

CG Crime

रायपुर में 72 चाक़ूबाजों की पुलिस ने ली परेड_Newsxpress

CG Crime Khabar : रायपुर। शहर में अपराधों की रोकथाम, असामाजिक तत्वों पर लगाम कसने और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से रायपुर पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। पुलिस उपायुक्त (नॉर्थ जोन) मयंक गुर्जर के निर्देश पर नॉर्थ जोन अंतर्गत आने वाले विभिन्न थाना क्षेत्रों में निवासरत 72 चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों एवं आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को थाने में हाजिर कराया गया। इसके बाद सभी की परेड लेकर उन्हें कड़ी समझाइश दी गई।

यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आकाश मरकाम तथा सहायक पुलिस आयुक्त उरला सुश्री पूर्णिमा लामा के नेतृत्व में की गई। अभियान के तहत थाना उरला, खमतराई, गुढ़ियारी, पण्डरी एवं खम्हारडीह क्षेत्रों में निवासरत चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों और अन्य आपराधिक तत्वों को दिनांक 29 जनवरी 2026 को संबंधित थानों में बुलाया गया। पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों की मौजूदगी में सभी की पहचान, गतिविधियों और वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई।

पुलिस द्वारा आयोजित इस परेड का मुख्य उद्देश्य यह स्पष्ट संदेश देना था कि शहर में अपराध और अराजकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परेड के दौरान अधिकारियों ने सभी को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में वे किसी भी प्रकार के अपराध में संलिप्त पाए गए, तो उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्हें यह भी समझाइश दी गई कि वे स्वयं अपराध से दूर रहें और यदि उनके संपर्क या आसपास कोई व्यक्ति आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है, तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Related Posts