CG Khabar | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी संघ द्वारा आलोक मिश्रा प्रांतअध्यक्ष के नेतृत्व में डीएचएस, डीएमई, एनएचएम के संयुक्त मांगों के संबंध में स्वास्थ्य भवन नया रायपुर में प्रदर्शन किया गया जिसमें मुख्यतः आधार बेस उपस्थिति, एक टाइम ओपीडी, वर्षों से लंबित समयमान वेतनमान, संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी को श्रम सम्मान राशि, ठेका प्रथा समाप्त कर कर्मचारियों को कलेक्टर दर पर वेतन संबंधित कार्यालय द्वारा प्रदान करने एवं अन्य समस्त मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया गया जिसमें मांगों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया गया संघ द्वारा शीघ्र मांग पूरा नहीं होने पर प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन करने की बात कही गई।
जिसमें आलोक मिश्रा प्रांत अध्यक्ष, अजय प्रताप सिंह परिहार, चेतन सिन्हा प्रांतीय महामंत्री, सतीश पसेरिया प्रांतीय महामंत्री, दयानंद पटेल संभाग अध्यक्ष बस्तर, कपिल तिवारी जिला अध्यक्ष कवर्धा, किरण कोसले जिला अध्यक्ष रायपुर, रूपेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष बस्तर, रामप्रताप दिनकर, फ्रांसिस विलियम, मीरा ठाकुर, जी के पटेल, राजेश तिवारी, आर के राठौर, यशपाल भगत, एल के जांगड़े, विजय कर्ष, बलदाऊ देवांगन, पूजा चौधरी एवं सैकड़ों की संख्या में जुझारू एम कर्मठ पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल रहे। साथ ही उक्त प्रदर्शन को विकास यादव प्रांत अध्यक्ष संयुक्त स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, पंकज पांडे प्रांत अध्यक्ष स्वास्थ्य एवं बहुउद्देशीय कर्मचारी संघ, मुन्ना निर्मलकर महामंत्री मैदानी स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, रीना राजपूत प्रांत अध्यक्ष नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन द्वारा समर्थन देते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई एवं कमल वर्मा प्रांतीय संयोजक कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन भी समर्थन में उपस्थित हुए।










