BREAKING

मनोरंजन

ओ मुहिंजी मिट्ठड़ी अम्मा … जैसे गानों से मोहित शेरानी की सशक्त गायकी और प्रस्तुति शैली ने उपस्थित श्रोताओं को भावविभोर कर दिया

cgnews; नवापारा राजिम में सुहिणी सोच संस्था के तत्वावधान में प्रसिद्ध कलाकार मोहित शेरानी द्वारा “जर्नी ऑफ सिंधीस” विषय पर एक भव्य संगीतमय प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में सिंधी समाज के इतिहास, संस्कृति, संघर्ष और गौरवशाली यात्रा को संगीत और भावपूर्ण प्रस्तुति के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया।

कार्यक्रम को दर्शकों का भरपूर प्रेम व सराहना प्राप्त हुई। मोहित शेरानी की सशक्त गायकी और प्रस्तुति शैली ने उपस्थित श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। आयोजन का उद्देश्य सिंधी समाज की विरासत को नई पीढ़ी तक पहुँचाना रहा।सुहिणी सोच संस्था द्वारा किए गए इस आयोजन को सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़े गणमान्यजनों का भी समर्थन मिला। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं व्यवस्थाएँ सराहनीय रहीं।
कार्यक्रम जर्नी ऑफ सिंधीस से पूर्व सुहिणी सोच संस्था का राजिम इकाई का शपथ ग्रहण कार्यक्रम 25 जनवरी को शाम 5:00 राजिम के झूलेलाल धाम सिंधी कॉलोनी नयापारा में संपन्न हुआ।


औपचारिक कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र से की गई तत्पश्चात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया तथा झूलेलाल की आरती की गई। अतिथि के रूप में संत उदय लाल शदाणी, सीए चेतन तारवानी,सुंदर पंजवानी( मुखी पूज्य सिंधी पंचायत नयापारा), लक्की मेघवानी(युवा विंग अध्यक्ष नयापारा),अध्यक्ष पल्लवी चिमनानी ( रायपुर)अध्यक्ष मानसी पंजवानी ( राजिम) आदि मौजूद थे।


सिंधी भाषा में बात करने की प्रेरणा देते हुए बच्चों द्वारा बहुत ही प्रभावशाली नाटक प्रस्तुत किया गया।
मनोरंजन के लिए न्यू छाया गीत म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा सिंधी और हिंदी गानों की प्रस्तुति की गई।
अध्यक्ष पल्लवी चिमनानी रायपुर द्वारा स्वागत भाषण दिया गया तत्पश्चात सुहिणी सोच की अध्यक्ष ने मानसी पंजवानी को अध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाई। फाउंडर मनीषा तारवानी ने नए सदस्यों को शपथ दिलाई। राजिम इकाई के लिए दीक्षा बुधवानी को प्रभारी नियुक्त किया गया। तत्पश्चात भोपाल से आए मोहित शेवानी और उनकी टीम ने सिंधी संस्कृति और विरासत को समर्पित ‘जर्नी ऑफ सिंधी’ का लाइव संगीतमय कार्यक्रम प्रस्तुत किया।इस कार्यक्रम को लोगों की भरपूर सराहना मिली।सचिव रेणू कृष्णानी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया । इस कार्यक्रम में सुहिणी सोच संस्था रायपुर की अनेक सदस्याएँ शामिल थी।कार्यक्रम में पास द्वारा निशुल्क प्रवेश की व्यवस्था की गई थी साथ में रात्रि भोज की व्यवस्था भी की गई।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts