cg news : रायपुर। राजधानी में इंस्टीट्यूशन ऑफ सेफ्टी इंजीनियर्स (इंडिया) द्वारा आईएसईआई एक्सीलेंस प्रोग्राम 2025 का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विशिष्ठ अतिथि आईएएस दिलीप वासनीकर, डिप्टी चीफ इंस्पेक्टर डॉ. राज्जू कुमार, अतिथि के रूप में एसडीआरएफ के डिविजनल कमांडेंट अनिमा कुजूर, दुर्ग ट्रैफिक एएसपी रिचा मिश्रा, के के मोदी विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. मोनिका सेठी शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य औद्योगिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाना तथा इस क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले व्यक्तियों, संस्थानों एवं औद्योगिक इकाइयों को सम्मानित करना था।
मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि किसी भी देश की प्रगति उसके नागरिकों के स्वास्थ्य और कार्यस्थलों की सुरक्षा से जुड़ी होती है। आईएसईआई जैसी संस्थाएं सुरक्षित, दुर्घटनामुक्त और जागरूक समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभा रही हैं।
कार्यक्रम में देशभर की ख्याति प्राप्त कंपनियों और एवं प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर डॉ. एस. रामपुरी ने आईएसईआई द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्था देश एवं विदेश में सुरक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं आपदा प्रबंधन से जुड़े प्रशिक्षण कार्यक्रम, जागरूकता सत्र एवं तकनीकी कार्यक्रम आयोजित करती है।
आईएसईआई टीम के सनाउल्लाह, डॉ. एम. एस. नवाज, एम. ए. नवाज, तौसीफ सहित अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों के व्याख्यान, तकनीकी सत्र एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का समापन निदेशक तमन्ना अफ़रोज़ द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।










