CG Crime News | राजाराम देवांगन ने थाना डी डी नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 11.01.2026 को अपनी भांजी के घर करन नगर डी डी नगर से पैदल रायपुरा जा रहा था, इसी दौरान प्रार्थी एक अज्ञात मोटर सायकल सवार व्यक्ति से लिफ्ट मांगकर उसके साथ रायपुरा जाने के लिए बैठ गया तभी डां. नीरज क्लििनक के पीछे गली चंगोराभाठा के एक किराना दुकान में मोटर सायकल सवार व्यक्ति रूक कर गुटखा लेने के लिए प्रार्थी को भेजा एवं पैसा देने बोला तो प्रार्थी अपने हाथ में रखे थैला जिसमें नगदी रकम 1,00,000 रूपये, जमीन संबंधित कुछ दस्तावेज अस्पताल का दस्तावेज व दवाई था को व्यक्ति के मोटर सायकल में रखकर दुकानदार को पैसा देने गया तो उसी समय वह अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी को छोड़कर व उसका उक्त थैला को लेकर वहां से चला गया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 34/26 धारा 303(2) बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना स्थल का निरीक्षण कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यो द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास के सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ घटना में उपयोग हुए दोपहिया वाहन के भी संबंध में जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यो को प्रकरण में डी.डी.नगर निवासी शंकर देवांगन के संलिप्त होने की जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी शंकर देवांगन की पतातसाजी कर पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी शंकर देवांगन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की नगदी रकम एवं घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 95,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी – शंकर देवांगन पिता छबिराम देवांगन उम्र 30 साल निवासी झण्डा चौक न्यू चंगोराभाठा थाना डी.डी. नगर रायपुर










