CG News: रायपुर | ब्राह्मण सामाजिक संगठन समग्र ब्राह्मण परिषद छत्तीसगढ़ द्वारा आज सुंदर नगर स्थित प्रशामक देख रेख गृह में निवासरत वृद्धजनों के साथ मकर संक्रांति का उत्सव मनाया.
संगठन की मातृशक्ति परिषद् ईकाई की प्रांत प्रमुख प्रमिला तिवारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष पं.विवेक दुबे ने इस विषय में जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि संगठन के सभी सहयोगी विभिन्न पर्वों को संगठन की परंपरानुसार वृद्धजनों के साथ मिलकर साझा करते हैं. आज मकर संक्रांति के उत्सव को बुजुर्गों के साथ खुशी बांटने के उद्देश्य से सुंदर नगर स्थित प्रशामक देख रेख गृह में पीसे हुए तिल के लड्डू, फल आदि वितरित किया गया.
इस अवसर पर कालिंदी उपाध्याय, स्वाति मिश्रा, भारती शर्मा, कु.आयुषी शर्मा, विजयलक्ष्मी तिवारी, पूनम पांडेय, रंजू शर्मा, पं.उत्तम तिवारी, पं.श्रीकांत तिवारी, पं.उमाकांत तिवारी, सुश्री शिवन्या तिवारी एवं डा.भावेश शुक्ला “पराशर” उपस्थित थे










