CG News : बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुढ़ाजौंग, खाल्हे देवरी एवं भांठा देवरी में आयोजित धार्मिक, सांस्कृतिक एवं विकासात्मक कार्यक्रमों में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इन आयोजनों के माध्यम से क्षेत्र में सनातन संस्कृति, लोककला, भक्ति परंपरा और सामाजिक समरसता का भव्य एवं जीवंत स्वरूप देखने को मिला।
ग्राम बुढ़ाजौंग में आयोजित पाँच दिवसीय श्री अखण्ड नवधा रामायण समारोह एवं मंडई कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए विधायक श्री साहू ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करते हैं और हमारी छत्तीसगढ़ी अस्मिता को सशक्त बनाते हैं। इस अवसर पर रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में महेश्वर दास द्वारा संचालित ‘धरती के सिंगार’ लोककला मंच की प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। विधायक साहू ने लोक कलाकारों की सराहना करते हुए कहा कि लोकसंस्कृति हमारी जड़ों से जुड़ने का सशक्त माध्यम है।
इसके पश्चात ग्राम खाल्हे देवरी में आयोजित त्रि-दिवसीय सस्वर मानस गान प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर विधायक साहू ने भगवान श्री राम की विधिवत पूजा-अर्चना की एवं क्षेत्रवासियों के सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि रामकथा और मानस गान जैसे आयोजन न केवल धार्मिक चेतना को जागृत करते हैं, बल्कि समाज में सद्भाव, नैतिकता और आपसी भाईचारे को भी मजबूत करते हैं।
इसी क्रम में ग्राम भांठा देवरी में आयोजित राम कथा मानस गान प्रतियोगिता के समापन दिवस में शामिल होकर विधायक साहू ने आयोजन समिति एवं ग्रामवासियों को सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दीं। इस अवसर को विकास से जोड़ते हुए उन्होंने ग्राम पंचायत देवरी में 5 लाख 20 हजार की लागत से बनने वाले सीसी रोड निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन कर ग्रामीणों को विकास की सौगात भी दी। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता धार्मिक-सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के साथ-साथ बुनियादी सुविधाओं का विस्तार करना है।
विधायक दीपेश साहू ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति एवं परंपराओं से जुड़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने समस्त आयोजक मंडल, कलाकारों एवं ग्रामवासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रभु राम से क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की कामना की।
इस अवसर पर सरपंच सीमा नीलकंठ सियारे उपसरपंच गुमान साहू,पंच रेखा साहू पुष्पा साहू मुकेश साहू पुष्पा साहू तोषम पंच शकुंतला भुनेश्वर पंच थानसिंग पंच झम्मान चेतन साहू रेवती यादव पंच सुमन जेठू सरपंच संतोषी पुरैना उपसरपंच खेमचंद साहू भारत कोसले जनपद सदस्य लाल साहू मानाराम साहू सरजू साहू रघुवीर साहू बंदी मिर्जा पुनीत निषाद गोपाल साहू प्रीतम मिर्जा खेलन साहू डॉक्टर युवराज साहू गुलाल साहू दुखीराम साहू आत्माराम साहू सहित समस्त जनप्रतिनिधिगण ग्रामवासी क्षेत्रवासी उपस्थित रहे l










