CG News : रायपुर। बहुप्रतिक्षित रायपुर प्रेस क्लब के चुनाव में ‘संगवारी’ पैनल का दबदबा रहा। संगवारी पैनल के मोहन तिवारी ने अध्यक्ष एवं गौरव शर्मा ने महासचिव पद के लिए बाजी मार ली। उपाध्यक्ष दिलीप साहू (संकल्प पैनल), कोषाध्यक्ष दिनेश यदु तथा संयुक्त सचिव श्रीमती निवेदिता साहू (संगवारी पैनल) व भूपेश जांगड़े (परिवर्तन पैनल) निर्वाचित हुए। अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष व एक संयुक्त सचिव का पद संगवारी पैनल के खाते में गया।
उल्लेखनीय है कि रायपुर प्रेस क्लब में विभिन्न गुटों के बीच जो लंबे समय तक खींचतान मची रही उसी का नतीजा रहा चुनाव कराने में इस बार प्रशासन की भूमिका रही। मतदान सुबह 8 से शाम 4 बजे तक चला। प्रेस क्लब चुनाव को लेकर मतदाताओं में इस बार जमकर उत्साह दिखा। दोपहर में वोट डालने वालों की काफी लंबी कतार थी। अध्यक्ष पद पर मोहन तिवारी ने अपने निकटतम प्रतिव्दंदी प्रफुल्ल ठाकुर (संकल्प पैनल) को 137 मतों से शिकस्त दी। मोहन को 268 एवं प्रफुल्ल को 131 मत मिले। महासचिव पद के लिए गौरव शर्मा ने संदीप शुक्ला को 41 मतों से शिकस्त दी। गौरव शर्मा को 192 एवं संदीप शुक्ला को 151 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर विजयी रहे दिलीप साहू को 121 वोट मिले, जबकि भोलाराम सिन्हा को 118 व राजेश सोनकर 117 मत पाकर बहुत ही कम से हारे।
3 पूर्व अध्यक्ष लड़े, तीनों हारे
इस बार अध्यक्ष पद के लिए छह प्रत्याशी मैदान में थे, जो कि अपने आप में रिकॉर्ड है। इस बार पूर्व में प्रेस क्लब अध्यक्ष रह चुके अनिल पुसदकर, प्रफुल्ल ठाकुर एवं के.के. शर्मा पुनः अध्यक्ष पद के लिए मैदान में थे और तीनों को ही पराजय का सामना करना पड़ा।










