BREAKING

CG Crime

अंधेरे में बहा खून! राजधानी रायपुर में गैंगवार से कांपी रात

Raipur ; प्रकरण में मृतक, घायल एवं आरोपी आपस में परिचित/मित्र थे। दीपावली के समय हुए आपसी झगड़े एवं विवाद के कारण उनके बीच मनमुटाव चल रहा था। इसी रंजिश के चलते दिनांक 11.01.2026 की रात्रि लगभग 10ः30 बजे, जब मृतक एवं घायल युवक आरोपी के घर के पास पहुँचे, तब आरोपी लोकेश विश्वकर्मा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मृतक एवं उसके साथी पर धारदार चाकू से हमला कर दिया।

घटना में आदित्य कुर्रे को गंभीर चोट लगने से मृत्यु हो गई, जबकि अभय सारथी को गंभीर चोटे आने के कारण उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विवेचना के दौरान 04 आरोपी एवं 01 अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों लोकेश विश्वकर्मा एवं अनुज यादव से घटना में प्रयुक्त 02 नग चाकू जप्त कर थाना तेलीबांधा में अप.क्र. 18/2026 धारा 109, 103, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी फरार है, जिनकी पता तलाश जारी है l

गिरफ्तार

  1. लोकेश विश्वकर्मा, पिता नरेन्द्र विश्वकर्मा, उम्र 25 वर्ष निवासी श्रीराम नगर, काशीराम नगर, थाना तेलीबांधा, रायपुर।
  2. दिव्यांश ध्रुव पिता जग्गन्नाथ ध्रुव 20 साल निवासी श्याम नगर थाना तेलीबांधा, रायपुर।
  3. अनुज यादव, पिता त्रिलोचन यादव, उम्र 19 वर्ष निवासी बजरंग चौक के पास, पुराना राजेन्द्र नगर, थाना सिविल लाईन रायपुर।
  4. आकाश विश्वकर्मा पिता नरेन्द्र विश्वकर्मा, उम्र 24 वर्ष निवासी श्रीराम नगर, काशीराम नगर, थाना तेलीबांधा, रायपुर।
  5. विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts