CG NEWS : बेमेतरा । बेरला तहसील साहू संघ बेरला के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह, आभार एवं नवनिर्वाचित जिला प्रतिनिधियों का सम्मान कार्यक्रम शनिवार को कर्मा भवन बेरला में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि के रूप में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू कार्यक्रम मे शामिल हुए l कार्यक्रम की अध्यक्षता साहू संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष मा. डॉ. नरेंद्र साहू ने की l कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों, पदाधिकारियों एवं बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।इस अवसर पर साहू संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं जिला प्रतिनिधियों को निष्ठा, ईमानदारी एवं समाजहित में कार्य करने की शपथ दिलाई गई तथा उन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक दीपेश साहू ने कहा कि “शपथ ग्रहण केवल पद ग्रहण का औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी, सेवा और समर्पण का संकल्प है। साहू समाज सदैव सामाजिक समरसता, परिश्रम और संगठन की शक्ति का प्रतीक रहा है। आज लिए गए संकल्प समाज को नई दिशा देंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि संगठन तभी मजबूत होता है जब पदाधिकारी व्यक्तिगत हित से ऊपर उठकर समाजहित में कार्य करें। साहू समाज की एकता और अनुशासन ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है। हमें शिक्षा, सामाजिक जागरूकता और युवाओं को आगे बढ़ाने पर विशेष ध्यान देना होगा।” विधायक श्री साहू ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि वे समाज को संगठित कर सेवा, सहयोग और विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे।
कार्यक्रम में साहू संघ बेमेतरा के जिलाध्यक्ष नारद साहू, उपाध्यक्ष रेखराम साहू, बेरला तहसील साहू संघ अध्यक्ष भारत भूषण साहू, नूतन साहू, संगठन मंत्री माधोराम साहू, तारकेश्वरी साहू, पूर्वाध्यक्ष सूर्यकांत साहू, नगर पंचायत कुसमी अध्यक्ष चंद्रप्रकाश साहू, बहलराम साहू अमरनाथ साहू,तखत साहू, संतोष साहू, सुमन साहू,लक्ष्मी साहू जिला पंचायत सदस्य हरीश साहू सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन तहसील साहू संघ बेरला द्वारा किया गया










