रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने विधानसभा सत्र के दौरान चर्चा करते हुए कहा कि-छत्तीसगढ़ वीजन 2047 की चर्चा में भाग लेते हुए सोनी नेय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी को चर्चा के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि वर्ष 2014 में प्रथम बार जब नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने संकल्प लिया कि अच्छा और बेहतर कार्य करेंगे और हमारा देश केवल रजत जयंती ही नहीं बल्कि स्वर्ण जयंती की अवधारणा को लेकर आगे बढ़ेंगा स्वच्छ भारत मिशन योजना जैसे छोटे-छोटे अन्य योजनाओं पर निर्णय लेकर विकसित भारत के निर्माण का लक्ष्य रखेंगे उन्होंने लाल किले से हर-घर शौचालय, हर-घर आवास, जल जीवन मिशन योजना हर-घर जल, जैसी 210 योजनाओं को लाया और उसे धरातल पर लागू किया दुर्भाग्य से प्रदेश में कांग्रेस के 5 वर्षों की सरकार में छत्तीसगढ़ फिर से पीछे की ओर चला गया जनता ने भाजपा के 15 वर्षों की सरकार की तुलना कांग्रेस के 5 वर्षोें के सरकार से की तो जनता ने भाजपा की सरकार को बेहतर माना और पुनः विश्वास करके छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार को चुना।
कोविड काल खण्ड के दौरान हमनें आत्मनिर्भर भारत की कल्पना को आगे बढ़ाये रखा देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रतिदिन 18-20 घंटे की कड़ी परिश्रम की, फलस्वरूप भारत देश ने एक नहीं बल्कि दो-दो कोविड की वैक्सिन तैयार की तथा 140 देशों को वैक्सिन के रूप में जीवन रक्षा कवच प्रदान किया मेरा मानना है कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिये बस्तर और सरगुजा संभाग को पूर्णतः विकसित करना होगा हम माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में 2026 तक नकसल मुक्त राज्य होंगे।
बस्तर छत्तीसगढ़ का स्वर्ग है। शिक्षण, स्वास्थ्य, हाउसिंग, पुलिसिंग जैसे सभी विषयों को लेकर हमें आगे बढ़ना होगा मास्टर प्लान ही नहीं बल्कि जोनल प्लान भी बनाना होगा। आज छत्तीसगढ़ के लोग स्वाभिमान से सर उठाकर जी रहे है इसके लिये मैं देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को धन्यवाद देता हूं क्यांेकि यह राज्य उनकी ही देन है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर 100 लाख करोड़ शक्ति मंत्रालय के कार्य योजना पर कार्य करना शुरू कर दिया है जिससे हमारा भारत वर्ष और छत्तीसगढ़ पूर्ण रूप से विकसित एवं आत्मनिर्भर बन सकेगा










