BREAKING

छत्तीसगढ़

बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती को लेकर युवा सतनामी समाज के प्रतिनिधियों ने डीआरएम कार्यालय में पहुँकर एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा

RAIPUR; माँग की गई है कि प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशनों में 18 दिसंबर को पंथी गीतों का प्रसारण किया जाए।
युवाओं का कहना है किमानव–मानव एक समान का संदेश छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान और सामाजिक समरसता का आधार है।


इसलिए रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थलों से पंथी गीतों का प्रसारण गुरु पर्व के सम्मान और सर्व समाज की भावनाओं के अनुरूप है।प्रतिनिधि पुनेश्वर लहरे ने बताया कि पंथी गीतों का प्रसारण यात्रियों और आम जनता के बीच समानता, सदाचार और व्यसनमुक्ति का सकारात्मक संदेश फैलाएगा।


डीआरएम प्रशासन ने ज्ञापन पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए समाज के लोगों से पंथी गीतों की पेन ड्राइव उपलब्ध कराने को कहा है, ताकि प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा सके। ज्ञापन सौंपने के दौरान पुनेश्वर लहरे, अजीत कोशले, अंकित बंजारे, सूर्यप्रताप बंजारे, रितिक बंजारे, रितिक बघेल, हिमांशु टांडी, सुभाष बंजारे और तिरुपति राव सहित अन्य युवा मौजूद थे।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts