पाटन के ग्राम ख़म्हरिया कुरुडीह में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा गुरु घासीदास जयंती मनाई जाएगी बता दे कि 18 दिसम्बर को निकलेगी गुरु घासीदास जी का भव्य शोभा यात्रा जिसमें मुख्य रूप से सत्य के संदेश उजागर पंथी नर्तक दल, और जय सतनाम बाल अखाड़ा दल, का विशेष प्रस्तुति रहेगी
इस अवसर पर सतनामी समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे इसके साथ ही समाज के लोग गुरु पर्व को बड़े धूमधाम धाम से मनाया जायेगा गुरु गद्दी व जैतखाम की पूजा अर्चना के पश्चात पंथी नृत्य सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें समाज के लोगों ने बढ़कर हिस्सा लेंगे समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे जय सतनाम समिति के अध्यक्ष राजेंद्र देशलहरे,उपाध्यक्ष मदन देशलहरे, कोषाध्यक्ष टोमेश टंडन, सचिव कृष्ण कांत महिलांग,एवं समस्त ग्राम वासी
कार्याक्रम का रूप रेखा
दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक
शोभा यात्रा पालो एवं पंथी नृत्य
पंथी — सत्य के संदेश उजागर पंथी नर्तक दल जरवाय पाटन
अखाड़ा — जय सतनाम बाल अखाड़ा दल बोरिद पाटन
संध्या 6 बजे से 8 बजे तक
अतिथि सम्मान समारोह
रात्रि कालीन कार्यक्रम 10 बजे से
छत्तीसगढ़ संस्कृतिक लोक कला मंच
सुरमयी सरगम ( संदीप लहरें ) ग्राम कोदवा की प्रस्तुति










