रायपुर, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन, संभाग–रायपुर द्वारा आज जिला एवं संभाग स्तरीय शिक्षकों से संबंधित महत्वपूर्ण समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु शिक्षा संभागीय संचालक, रायपुर को विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया।इस अवसर पर संयुक्त संचालक संजीव श्रीवास्तव तथा सहायक संचालक श्री चांडक सर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने फेडरेशन की मांगों को गंभीरता से सुना। फेडरेशन ने बताया कि शिक्षा विभाग से जुड़े अनेक बिंदुओं पर शिक्षकों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिनका शीघ्र समाधान आवश्यक है।
ज्ञापन सौंपने वाला प्रतिनिधिमंडल —
सिराज बख्श कार्यकारी अध्यक्ष, राजू टंडन प्रदेश सचिव, हेम कुमार साहू संगठन मंत्री, लखेश्वर वर्मा (जिला अध्यक्ष रायपुर),
कुमेंंद्र कश्यप (जिला अध्यक्ष गरियाबंद), दौलत धु्व (जिला अध्यक्ष धमतरी), मुरली श्रीवास (जिला अध्यक्ष बलौदाबाजार),
ईश्वर चंद्राकर (जिला अध्यक्ष महासमुंद), धर्मदास पाटिल, बाबूलाल ध्रुव,
शिवपूजन कुशवाहा, चंद्रकांत कन्नौजे
ज्ञापन में प्रमुख मांगें व समस्याएँ —
- जिला व संभाग स्तर पर रिक्त पदों की पूर्ति सहायक शिक्षक को प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर नियमित प्रमोशन हेतु निर्देश जारी करने की मांग की गई। संभाग स्तर पर गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, शारीरिक शिक्षक लाइब्रेरी सहित विषय–वार रिक्त पदों को शीघ्र भरने का आग्रह किया गया।
- चिकित्सा प्रतिपूर्ति राशि रायपुर संभाग अंतर्गत शिक्षकों की चिकित्सा प्रतिपूर्ति राशि लंबे समय से लंबित है। सभी स्वीकृतियों को शीघ्र जारी कर राहत प्रदान करने की मांग रखी गई।
- शिक्षकीय कार्यों में अनावश्यक ऑनलाइन दबाव अनेक ऑनलाइन पोर्टल धीमी गति से कार्य कर रहे हैं, जिससे शिक्षकों पर अनावश्यक कार्यभार बढ़ रहा है। इन गैर-जरूरी ऑनलाइन कार्यों को सरल करने या समाप्त करने की मांग की गई।
- मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में सुरक्षा बीएलओ शिक्षक साथियों पर हुए हमलों का उल्लेख कर पूर्ण सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की गई। साथ ही मैनपुर ब्लॉक में एसआईआर ड्यूटी के दौरान दिवंगत शिक्षक के परिजनों को मुआवजा एवं अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने का आग्रह किया गया।
- परीक्षा अनुमिति आदेश में विलंब प्रधान पाठक एवं अन्य शिक्षकों को अनुमिति आदेश समय पर जारी नहीं होने की समस्या उठाई गई। सभी अनुमतियाँ समय पर जारी करने का अनुरोध किया गया।
- सेवा पुस्तिकाएँ एवं अन्य विभागीय कार्य सेवा पुस्तिकाओं की नियमित जांच, प्रमोशन, वरिष्ठता सूची, वेतन विसंगति सहित सभी लंबित विभागीय कार्यों के शीघ्र निराकरण की मांग की गई।
- जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा समस्याओं का समाधान संभाग के सभी जिलों में शिक्षकीय समस्याओं के नियमित निराकरण हेतु जिला शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी करने का आग्रह किया गया।
फेडरेशन ने निवेदन किया कि उपरोक्त सभी बिंदुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार कर शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए, ताकि शैक्षणिक कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके।










