CG News : रायपुर। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंन्द्र पाल गौतम ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुये कहा कि देश की आजादी में कांग्रेस का बहुत बड़ा योगदान था। आजादी के बाद कांग्रेस ने देश को एकजुट करने का काम किया। देश के विकास के लिये काम किये। कांग्रेस ने एम्स, आईआईटी, आईएमएम बनवायें और इंदिरा गांधी ने बैंको का राष्ट्रीयकरण किया। संविधान देश को सौंपते हुए 3 चिंताएं व्यक्त किए थे, जिनमें जिस दिन धार्मिक उन्माद को देश से ऊपर मान लेंगे उस दिन भारत के लोग अपनी आजादी खो देंगे, मौजूदा दौर में केंद्र की मोदी सरकार में ये तीनों चीजें हो रही है संवैधानिक संस्थाओं को खत्म किया जा रहा है एसआईआर के नाम पर एसटी, एससी, ओबीसी के लोगों की वोट काटे जा रहें है और वोट की चोरी हो रही है। चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेस लेकर कहा था कि एक व्यक्ति एक ही जगह एक बार ही मतदान कर सकता है यदि एक से अधिक स्थान पर मतदान करता है तो अपराध माना जायेगा लेकिन भाजपा के एक नेता दिल्ली विधानसभा और बिहार के चुनाव में दोनो जगह वोट डाला, भाजपा के कई बड़े नेताओं ने अलग-अलग राज्यों में विधानसभा चुनाव में वोट डाले, पर उनके खिलाफ निर्वाचन आयोग ने शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही नही की। चुनाव आयोग बीजेपी के लिए काम कर रही है। कांग्रेस पार्टी’’सभी बूथों में बूथ रक्षक का गठन कर एसआईआर में गड़बड़ियों को रोका जाएगा’।
पत्रकारवार्ता में राष्ट्रीय समन्वयक एवं प्रदेश प्रभारी सुनील कुमार, पूर्व मंत्री डॉ. शिव डहरिया, कांग्रेस अनुसूचति जाति प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अंचल, विधायक उतरी जांगड़े, हर्षिता बघेल, शेषराज हरबंश, चातुरीनंद, दिलीप लहरिया, पूर्व विधायक चंद्रदेव राय, वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र वर्मा, प्रकाश मारकंडे उपस्थित थे।










