रायपुर/ कल से प्रदेश में धान खरीदी की शुरुआत हुई लेकिन प्रदेश के 2748 केंद्रों में से 2560 केंद्रों में पहले दिन धान की खरीदी नहीं हुई। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सरकार की तरफ से कोई तैयारी नहीं की गई है। सोसायटी कर्मचारी हड़ताल पर है। कम्प्यूटर ऑपरेटर हड़ताल पर है। किसानों का टोकन नही कट रहा। प्रदेश के 15000 सोसायटी कर्मचारी हड़ताल पर है, सरकार हड़ताल खत्म करवाने पर ध्यान नहीं दे रही उल्टे एस्मा लगा कर कर्मचारियों को धमकाया जा रहा। एक तो धान खरीदी की तिथि 15 दिन बाद से शुरू हुई ऊपर से घोषित तिथि से भी सभी केंद्रों में खरीदी नहीं होना सरकार का षड्यंत्र है। सरकार के पास 3100 में धान खरीदने का पैसा नहीं है इसलिए तमाम हथकंडे अपनाए जा रहे की कम से कम धान खरीदना पड़े।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पहले ही दिन किसान टोकन, बारदानों और तौलकाटा का इंतजार करते रहे, आखिर में निराश होकर लौटना पड़ा। ऐप से भी टोकन जारी नहीं हो रहा है, न ही कहीं पर धान उपार्जन केंद्रों में ऑफलाइन व्यवस्था है, जमीनी हकीकत सरकार के दावों के विपरीत है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सोसायटी कर्मचारी हड़ताल पर हैं, उनके मांगो को लेकर इस सरकार ने पिछले खरीफ सीजन में भी लिखित आश्वासन दिया था, लेकिन पूरा नहीं किए। अब उनसे चर्चा के बजाय रायपुर जिले के सहकारी सोसाइटियों के कर्मचारियों पर एस्मा लगाकर नौकरी से निकालने की धमकी दी जा रही है, यह सरकार अपनी वादाखिलाफी को छुपाने बर्बरता पर उतर आई है। उपार्जन केंद्रों से धान का परिवहन और मिलिंग को लेकर अब तक अनिर्णय की स्थिति है। जिम्मेदारों का कहीं अता-पता नहीं है।










