BREAKING

CG Crime

सेलून दुकान के कर्मचारी पर चाकू से वार करने वाले 03 आरोपी एवं विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक सहित कुल 04 गिरफ्तार

Raipur; प्रार्थी मेराज आलम ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अशोका हाईट्स के पीछे स्थित आर्यन युनिक सेलून में काम करता है, कि दिनांक 23.10.2025 के दोपहर करीबन 12ः00 बजे सरबाज, मारी सेठ, सोहेल एवं एक अन्य सहित चारांे दुकान में आकर 5,000/- रूपये तुरंत दो नहीं तो जान से मार देंगे कहते हुए अश्लील गाली गलौच कर अपने पास रखें चाकू से प्रार्थी पर वार कर चोट पहुंचाये तथा दुकान में एक अन्य व्यक्ति के साथ भी मारपीट किये एवं फरार हो गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 287/25 धारा 115(2), 119(1), 296, 351(3), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट तथा थाना पंडरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित वहां उपस्थित लोगों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही व पतासाजी कर प्रकरण में आरोपी दुर्गेश मारकण्डेय उर्फ मारी सेठ, सोहेल खान, सरबाज खान तथा विधि के साथ संघर्षरत एक बालक को पकड़कर पूछताछ करने पर चारों के द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर चारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग चाकू जप्त कर कार्यवाही किया गया। आरोपी सरबाज खान के विरूद्ध पूर्व में भी थाना पंडरी में मारपीट का अपराध पंजीबद्ध है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. दुर्गेश मारकण्डेय उर्फ मारी सेठ पिता दुखित मारकण्डेय उम्र 24 साल निवासी रामलीला चौक के पास खम्हारडीह थाना खम्हारडीह रायपुर।
  2. सोहेल खान पिता साकिर खान उम्र 22 साल निवासी गांधी नगर पंडरी थाना सिविल लाईन रायपुर।
  3. सरबाज खान पिता हनीफ खान उम्र 23 साल निवासी प्रेम नगर मोवा थाना पंडरी रायपुर।
  4. विधि के साथ संघर्षरत एक बालक। कार्यवाही में निरीक्षक स्वराज त्रिपाठी थाना प्रभारी पंडरी, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, आर. प्रमोद बेहरा, कलेश्वर कश्यप, विजय बंजारे, धनेश्वर कुर्रे तथा थाना पंडरी से उपनिरीक्षक कमल कुमार पटेल, सउनि. हरिशंकर पटेल तथा आर. समारू सिंग एवं संदीप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।
सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts