BREAKING

छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री आवास योजना, बीएसयूपी योजना परिसरो की सफाई पेयजल स्ट्रीट लाईट व्यवस्था दीपावली पूर्व सुधारने दिये निर्देश

रायपुर – आज रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने रायपुर नगर पालिक निगम जोन कमांक 9 के कार्यालय में पहुंचकर नगर निगम आयुक्त विश्वदीप सहित जोन 9 अध्यक्ष गोपेश साहू एमआईसी सदस्य खेम कुमार सेन, पार्षद प्रभा विश्वकर्मा, रेणु जयत साहू, सावित्री धीवर देवदत्त द्विवेदी, मोहन कुमार साहू सहित नगर निगम अपर आयुक्त कृष्णा खटीक, प्रभारी अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, जोन 9 जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता अशुल शर्मा सीनियर, शरद ध्रुव, प्रभारी कार्यपालन अभियंता विद्युत shr सन्दीप शर्मा, स्वच्छ भारत मिशन सहायक नोडल अधिकारी सहायक अभियंता योगेश कडु जोन 9 अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिये।


रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने अधिकारियों को दीपावली पर्व के पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना और बीएसयूपी योजना आवासीय परिसरो की सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था और स्ट्रीट लाईट व्यवस्था सुधारने को जनहित में प्राथमिकता देने के निर्देश दिये है।

ग्रामीण विधायक ने अधिकारियों को सड्‌डू में पेयजल संकट का समाधान करने सड्डू में नया जलागार निर्माण करने शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये है।ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने आयुक्त श्री विश्वदीप सहित नगर निगम जोन 9 में कार्य समीक्षा के दौरान अधिकारियो को जोन क्षेत्र में सभी तालाबो, उद्यानो, मुक्तिधामो को सुव्यवस्थित करते हुए विकसित करने शीघ्र योजना तैयार कर प्रस्ताव देने के निर्देश दिये है। ग्रामीण विधायक ने आयुक्त सहित नगर निगम जोन 9 के सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts