CG NEWS : Raipur | लॉयंस क्लब शिखर द्वारा रीजन चेयरमेन डी.आर.वाधवानी और जॉन चेयरमेन आशा बारेवार की आधारिक यात्रा करवाई गई। जिसमें हमने सुबह सबसे पहले स्वागत और स्वल्पाहार से शुरुआत की अधिकारी के करकमलों द्वारा एक नई स्थाई गतिविधि, शिखर आयुर्वेदिक चिकित्सालय का उद्घाटन किया गया। उसके बाद हमारी एक और पिछले 8/वर्षों से निरंतर चलने वाली सिलाई प्रशिक्षण स्कूल, जहां मेहंदी, और ब्यूटी पार्लर का भी कोर्स करवाया जाता है ,जो हमारी स्थाई गतिविधि है,उसका विजिट करवाया गया।।
दोपहर में food Frenzy hotal में लंच किया गया।
इसके बाद लक्ष्मी बुरड़ जी के निवास स्थान पर सम्माननीय आधिकारियों द्वारा प्रोटोकॉल के साथ बोर्ड मीटिंग ली गई।। जिसमे सचिव कंचन पुसदकर जी द्वारा सभी गतिविधियों से अवगत कराया गया, और कोषअध्यक्ष जी ने क्लब के बही खाते को दिखाया, जिसमें हमारे क्लब के सभी कार्य करने के लिए, धन के आवक =जावक हिसाब का ब्यौरा लिखा गया था ।।
चाय के साथ बोर्ड मीटिंग समाप्त हुई।
दूसरे चरण में जनरल मीटिंग रखी गई। सम्माननीय आधिकारियों के स्वागत से जनरल मीटिंग की शुरुआत हुई। क्लब के सभी सदस्यों की उपस्थिति दर्ज रही। प्रोटोकाल के हिसाब से मीटिंग संचालित की गई। अन्नपुर्णा सेवा के तहत् एक जरूरत मंद परिवार को 2/माह का राशन दिया गया।। स्वरोजगार के तहत्, रोजगार हेतू जरूरत मंद महिला को सिलाई मशीन दी गई।सम्मान करने की भावना से शिखर क्लब द्वारा 21 एम्बुलेंस पायलट को सम्मानित किया गया।। जिन्होंने कोविड के समय में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे कर कई लोगों की जिंदगी बचाई। हाई टी के साथ हमारी अधिकारीक यात्रा सम्पन्न हुई।