CG KHABAR : रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने राजधानीवासियों को एक और शानदार सौगात दी.
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दूधाधारी मठ के महंत रामसुन्दर दास और रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे सहित नगर निगम सभापति सूर्यकान्त राठौड़, एमआईसी सदस्य मनोज वर्मा, दीपक जायसवाल, भोलाराम साहू, नंदकिशोर साहू, जोन 6 जोन अध्यक्ष बद्री प्रसाद गुप्ता, पार्षद स्वप्निल मिश्रा, प्रमोद कुमार साहू, सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति के पदाधिकारियों, खेल संघ पदाधिकारियों, नगर निगम जोन 6 अधिकारियों, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, नवयुवकों, महिलाओं, आमजनों के मध्य ऐतिहासिक रावणभाठा मैदान से लगकर अधोसंरचना मद और रायपुर दक्षिण विधायक निधि से लगभग 37 लाख रूपये में नवनिर्मित बैडमिंटन हाल का लोकार्पण फीता काटकर करते हुए और बैडमिंटन खेलकर शानदार सौगात दी.
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने नागरिकों को नवरात्रि पर्व के दौरान नया बैडमिंटन हाल मिलने पर हार्दिक बधाई दी और वहाँ सामने मैदान में बास्केटबॉल कोर्ट बनाकर मैदान को सुव्यवस्थित करने आवश्यक कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को मंच से दिए.
महंत रामसुन्दर दास ने कहा कि दूधाधारी मठ रायपुर में रावणभाठा मैदान में लगातार 150 वर्षो से दशहरा उत्सव आयोजन सफलतापूर्वक करता आ रहा है.
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने नागरिकों को नया बैडमिंटन हाल मिलने पर बधाई दी और कहा कि नागरिकों को भारत गणराज्य के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी के फिट इंडिया अभियान मैं जुड़कर जीवन में स्वस्थ रहने का संकल्प लेकर नए बैडमिंटन हाल का समुचित रखरखाव करने में सहभागी बनना चाहिए.
इस अवसर पर सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति रावणभाठा की ओर से दशहरा मैदान में पूजा की गयी, जिसमें रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, महंत रामसुन्दर दास, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति सूर्यकान्त राठौड़, एमआईसी सदस्य सर्व मनोज वर्मा, दीपक जायसवाल, भोलाराम साहू, नंदकिशोर साहू, ज़ोन 6 जोन अध्यक्ष बद्री प्रसाद गुप्ता, पार्षद स्वप्निल मिश्रा, प्रमोद कुमार साहू सहित गणमान्यजन, आमजन बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए.










