CG NEWS | रायपुर नगर पालिक निगम में मेयर इन काउंसिल एमआईसी ने महापौर मीनल चौबे के नेतृत्व सहित आयुक्त विश्वदीप, एमआईसी सदस्य दीपक जायसवाल, डॉ अनामिका सिंह, मनोज वर्मा, अवतार भारती बागल, संतोष सीमा साहू, गायत्री सुनील चंद्राकर, सुमन अशोक पाण्डेय, महेन्द्र खोडियार, खेमकुमार सेन, सरिता आकाश दुबे, संजना संतोष हियाल अमर गिदवानी, नंदकिशोर साहू, भोला राम साहू ने भारत गणराज्य के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भारत सरकार के प्रति 22 सितम्बर 2025 से नागरिको को सम्पूर्ण राष्ट्र में जीएसटी में छुट दिये जाने के ऐतिहासिक निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनका हार्दिक अभिनंदन किया है। एमआईसी ने कहा कि इससे नागरिको को जीवन में जबरदस्त लाभ बाजार में त्यौहार के सीजन में प्राप्त हो रहा है। इस प्रत्यक्ष लाभ हेतु यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भारत सरकार हार्दिक अभिनंदन के पात्र है।
GST में नागरिको को छुट देने के ऐतिहासिक निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त कर हार्दिक अभिनंदन किया महापौर चौबे ने
ADS










