DESK NEWS : भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन और सेवा दिवस के अवसर पर धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत खरोरा में सेवा पखवाड़ा अभियान का आयोजन किया गया जिसमें धरसींवा विधायक अनुज शर्मा शामिल हुए|
इस दौरान विधायक कार्यालय में विधायक अनुज शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश सुना साथ ही रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी 2.0 अंगीकार 2025 जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया| रक्तदान शिविर में क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी 2.0 अंगीकार 2025 के तहत 54 लाभार्थियों को गृहप्रवेश कराया, साथ ही खरोरा के पी एम शास.नवीन प्राथमिक शाला खरोरा में अतिरिक्त कक्ष एवम शौचालय निर्माण कार्य लागत राशि 9.8 लाख रु व खरोरा के वार्ड क्रमांक 6 के मुक्तिधाम में विकास कार्य लागत राशि 5 लाख रु का भूमिपूजन किया गया| इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि विश्व में भारत को नई पहचान देने वाले, आधुनिक भारत के रचयिता, राष्ट्र सेवक, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री Narendra Modi को मैं जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ और ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और सफल जीवन की मंगलकामना करता हूँ। माननीय प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में हमारा देश निरंतर विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत और सबका साथ-सबका विकास का संकल्प आज सार्थक हो रहा है।हमारे प्रधानमंत्री सदैव स्वच्छता की बात करते हैं और उन्होंने देश को स्वच्छ बनाने का बड़ा लक्ष्य रखा है। इसे आगे बढ़ाने के लिए हम सभी को अपनी जिम्मेदारी प्राथमिकता से निभाएं| हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे देश के गरीब परिवार की चिंता हमारे प्रधानमंत्री करते हैं इसलिए गरीबों का सपना पूरा करने के लिए गरीब परिवार को पक्के आवास दे रहे हैं| आज के इस रक्तदान शिविर में हमारे सभी कार्यकर्ता भाई-बहनो ने हिस्सा लिया क्योंकि हमारे द्वारा किये गये रक्तदान से मरीजों को एक नया जीवन मिलता है और समाज में सेवा और सहयोग की भावना बढ़ती है।
इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा सहित मंडल अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष, पार्षद, जनप्रतिनिधि, भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, महिला मोर्चा की बहनें, नगरवासी एवं वरिष्ठजन उपस्थित रहे।