BREAKING

crime newsछत्तीसगढ़

थाना गोबरा नवापारा क्षेत्र में जुआ खेलते 10 जुआड़ियान गिरफ्तार

CG CRIME NEWS : RAIPUR | थाना गोबरा नवापारा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अटल नगर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय अटल नगर के दिशानिर्देश व मार्गदर्शन में तथा निरीक्षक थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल गोबरा नवापारा के नेतृत्व में जुआ पर पूर्णरूपेण अंकुश लगाने हेतु जुआ संचालित करने वालो पर लगाम लगाने कि नियत से कसेरपारा नवापारा के नारायण कंसारी के मकान में कुछ लोगों द्वारा रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं कि मुखबीर सूचना पर हमराह स्टाप व गवाहान के मुखबिर के बताये स्थान कसेरपारा नारायण कंसारी के मकान नवापारा में पहुंचकर रेड कार्यवाही कर मौके पर जुआड़ियान को जुआ खेलते पकड़े गये। पूछताछ करने पर अपना नाम (1) नारायण कंसारी (02) राजा कंसारी (3)राजकुमार कंसारी (4) कमलेश शर्मा (5)लोकेश कंसारी (6) नमन साहू(7) धनेंद्र साहू (8) योगेश यादव (9) देवा साहू (10) ओम कंसारी सभी निवासी नवापारा जिला रायपुर का होना बताया गया। जिस पर सभी जुआड़ियान को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एवं फड़ से कुल 10,130 रुपये नगदी व 52 पत्ती ताश व 01नग दरी जप्त कर जुआड़ियान के विरूद्ध थाना गोबरा नवापारा में अपराध क्रमांक – 362/25 धारा- छ:ग जुआ (प्रतिषेध)अधिनियम 2022 की धारा 4, 3(2) का अपराध पंजीबद्ध कर जुआड़ियान के विरूद्ध कार्यवाही कर रिमाण्ड पर रायपुर न्यायालय भेजा गया।

गिरफ्तार जुआड़ियान

1- नारायण कंसारी पिता गोपाल कंसारी उम्र 24 साल (2)- राजा कंसारी पिता जयकुमार उम्र 30 साल (3)-राजकुमार कंसारी पिता प्रहलाद कंसारी उम्र 22 साल (4)- लोकेश कंसारी पिता शिव कंसारी उम्र 25 साल (5)-ओम कंसारी पिता पंचराम कंसारी उम्र 26 साल साकिनान कसेर पारा नवापारा ,(6) – कमलेश शर्मा पिता अशोक शर्मा उम्र 28 साल साकिन स्टेशनपारा नवापारा (7)- नमन साहू पिता पूनम साहू उम्र 25 साल साकिन शीतला पारा नवापारा (8)धनेंद्र साहू पिता ओमप्रकाश साहू उम्र 30 साल साकिन सोमवारी बाजार नवापारा (9)- योगेश यादव पिता किशन यादव उम्र 29 साल साकिन शीतला पारा नवापारा (10)- देवा साहू पिता संतोष साहू उम्र 22 साल साकिन इंदिरा मार्केट घटोरिया पारा नवापारा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर

Related Posts