BREAKING

छत्तीसगढ़

बागेश्वर धाम सरकार की ‘ हनुमंत कथा’ की तैयारियां हुईं तेज

CG NEWS : रायपुर। राजधानी रायपुर एक बार फिर भक्ति और आध्यात्म के महासागर में गोते लगाने को तैयार है। युवा समाजसेवी चंदन – बसंत अग्रवाल के नेतृत्व में ‘स्व. पुरषोत्तम अग्रवाल स्मृति फाउंडेशन’ के तत्वावधान में, गुढ़ियारी की पुण्य धरा पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर, पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के श्रीमुख से दिव्य ‘श्री हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार’ का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह आध्यात्मिक महोत्सव आगामी 4 से 8 अक्टूबर 2025 तक होना है।

इस विराट आयोजन के सफल क्रियान्वयन और व्यवस्थाओं को सुचारू रूप देने के लिए आज, 14 सितंबर को, कार्यक्रम कार्यालय का विधिवत पूजन-अर्चन के साथ शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया, जिसे मुख्य आयोजक चंदन – बसंत अग्रवाल (थान खम्हरिया वाले) ने संबोधित किया। उन्होंने बताया कि यह कार्यालय आयोजन की तैयारियों का केंद्र बिंदु होगा, जहां से सभी व्यवस्थाओं का संचालन और समन्वय किया जाएगा।

कार्यालय शुभारंभ के इस पावन अवसर पर सर्व समाज का प्रतिनिधित्व देखने को मिला, जिसमें रूपनारायण सिंह जी,लोकेश कावड़िया, सिख समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधि, किशोर महानंद जी, सहित विभिन्न समाजों के प्रमुख, वरिष्ठजन और भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित होकर इस पुण्य कार्य के साक्षी बने।

उद्घाटन के पश्चात एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कथा की विभिन्न व्यवस्थाओं जैसे पंडाल, भोजन (भंडारा), जल, सुरक्षा, यातायात, और लाखों भक्तगणों के बैठने की व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा हुई। आयोजन से जुड़े सभी सेवादारों को उनकी योग्यतानुसार जिम्मेदारियां सौंपी गईं, ताकि प्रत्येक व्यवस्था त्रुटिहीन और सुगम हो।

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बसंत अग्रवाल ने कहा, “यह हम सभी छत्तीसगढ़वासियों का परम सौभाग्य है कि पूज्य गुरुदेव पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी एक बार फिर अपनी अमृतमयी वाणी से रायपुर की धरा को पवित्र करने आ रहे हैं। उनका आगमन प्रदेश के लिए किसी आध्यात्मिक महोत्सव से कम नहीं है। हमारा और हमारी पूरी टीम का यह संकल्प है कि कथा श्रवण के लिए आने वाले प्रत्येक भक्त को एक सहज, सुरक्षित और दिव्य अनुभव प्राप्त हो।”

उन्होंने आगे कहा, “इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी समाजों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। कार्यालय के उद्घाटन के साथ ही अब तैयारियां और तेज कर दी गई हैं।

शहर के भक्तों में कथा को लेकर जबरदस्त उत्साह और प्रतीक्षा का माहौल है। कार्यालय के शुभारंभ के साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि रायपुर एक और अविस्मरणीय आध्यात्मिक आयोजन की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है।

इस दौरान महेश शर्मा विनोद अग्रवाल , श्रवण शर्मा जी, वीरेंद्र पारख , डॉ. विकाश अग्रवाल जी, हेमंत साहू जी, आजाद गुर्जर जी, रमेश बंसल जी, पुष्पेंद्र उपाध्याय जी, जगदेव अग्रवाल जी, सतनारायण स्वामी जी, मोहन उपरकार जी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts