BREAKING

छत्तीसगढ़

महापौर एजाज ढेबर ने राज्य निर्वाचन आयोग से मिलकर रायपुर शहर में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के पूर्व मतदाताओं / परिसीमन से संबंधित समस्याओं के निराकरण के साथ मतपत्र बैलेट पेपर के माध्यम से निकाय चुनाव कराये जाने का किया अनुरोध


रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने छत्तीसगढ राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त अजय सिंह से उनके नवा रायपुर अटल नगर स्थित कार्यालय में पहुंचकर मिलकर उनसे प्रदेश में आगामी 6 माह में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के पूर्व रायपुर शहर में मतदाताओं / परिसीमन से संबंधित समस्याओ के निराकरण के साथ मतपत्र (बैलेट पेपर) के माध्यम से नगरीय निकाय चुनाव कराये जाने का पत्र देकर अनुरोध किया । इस दौरान महापौर श्री एजाज ढेबर के साथ नगर निगम रायपुर के सभापति श्री प्रमोद दुबे, एमआईसी सदस्य श्री ज्ञानेश शर्मा, श्री श्रीकुमार मेनन, श्री सुन्दर लाल जोगी, श्री आकाश तिवारी, जोन 9 अध्यक्ष श्री प्रमोद मिश्रा, जोन 5 अध्यक्ष श्री मन्नू यादव, जोन 10 अध्यक्ष आकाष दीप शर्मा, पार्षद श्री उत्तम साहू, पार्षद प्रतिनिधि सर्वश्री विष्णु बारले, हेमंत पटेल, अन्नू राम साहू, राधेश्याम विभार, देवेन्द्र यादव उपस्थित थे ।


महापौर एजाज ढेबर ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र देकर जानकारी दी कि वार्डो मे बहुत से ऐसे मतदाता हैं, जो पूर्व मे मतदान कर रहे थे, परन्तु किसी कारणवश मतदाता सूची से इनका नाम काट दिया गया है। पुराने वार्डों के अनुसार पोलिंग बूथ वार्ड क्षेत्र के दायरे से काफी दूर हो चुके हैं। वर्तमान मे सभी वार्डो में नये शासकीय, सामुदायिक भवन बन चुके है जहां नये पोलिंग बूथ बनाये जाने की आवश्यकता है। छ.ग. शासन के आदेशानुसार वार्डों का परिसीमन होना है जिसमें सभी वार्डो में मतदाताओं की संख्या लगभग समान हो एवं परिसीमन में पारदर्शिता हो। महापौर श्री एजाज ढेबर ने राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह को पत्र देकर अनुरोध किया है कि मतदाताओं, परिसीमन से संबंधित इन विषयों को दृष्टिगत रखते हुए समस्याओं के निराकरण के साथ मतपत्र (बैलेट पेपर) के माध्यम से नगरीय निकाय चुनाव कराया जावे।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts