BREAKING

crime newsछत्तीसगढ़

मोबाईल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 1 बालक सहित कुल 3 गिरफ्तार

CG CRIME NEWS : प्रार्थी यशवंत साहू ने थाना आरंग में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरंग क्षेत्रांतर्गत बस स्टैण्ड पास स्थित हनुमान मंदिर के पीछे उसका शुभकामना नाम से मोबाईल दुकान है, कि कोई अज्ञात चोर दिनांक 04-05.07.25 की दरम्यानी रात्रि कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के मोबाईल दुकान के शटर में लगे ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर दुकान में रखें विभिन्न कंपनियों के मोबाईल फोन चोरी कर ले गया था, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी विरूद्ध थाना आरंग में अपराध क्रमांक 384/25 धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

चोरी की उक्त घटना को पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर श्री विवेक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर श्री कर्ण कुमार उके, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी आरंग को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आरंग पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाये गये। हाल ही में जेल से रिहा हुये चोरी के आरोपियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र करने के साथ ही चोरी के पुराने आरोपियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर उनकी गतिविधियों पर निगाह रखीं जा रहीं थी। तकनीकी विश्लेषण सहित अन्य माध्यमों से भी लगातार अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। 

इसी दौरान अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में मंदिर हसौद रायपुर निवासी आरोपी नवीन बंजारे एवं अश्वनी बंजारे उर्फ़ बंटी सहित विधि के साथ संघर्षरत 1 बालक को पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर तीनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों के द्वारा उक्त मोबाईल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। 

तीनों आरोपी/अपचारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की विभिन्न कंपनियों के कुल 14 नग मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त स्प्लेण्डर मोटर सायकल जुमला कीमती लगभग  2,20,000/- रूपये जप्त कर आरोपी/अपचारी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है। 

गिरफ्तार

  1. नवीन बंजारे पिता गोपाल बंजारे उम्र 18 साल निवासी ग्राम गुजरा थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।
  2. अश्वनी बंजारे उर्फ़ बंटी पिता माखन बंजारे उम्र 20 साल निवासी ग्राम गुजरा फाटक थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।
  3. विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक।

Related Posts