CG NEWS : रायपुर। यादव ठेठवार समाज रायपुर महानगर इकाई की आवश्यक बैठक दिनांक 7 सितम्बर 2025, रविवार को यादव ठेठवार भवन, गोवर्धन चौक, पुरानी बस्ती रायपुर में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत आराध्य देव भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना से की गई। बैठक में समाज के पदाधिकारी, गणमान्यजन, महिलाएँ और युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक में विधायक निधि से निर्माणाधीन यादव ठेठवार भवन की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई और भवन को शीघ्र पूर्ण कर समाज की गतिविधियों के लिए उपयोग में लाने का संकल्प लिया गया। इसी क्रम में समाज के वार्षिक अधिवेशन एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन के आयोजन पर विचार-विमर्श किया गया। यह निर्णय लिया गया कि यदि प्रशासनिक अनुमति एवं राज-पार की स्वीकृति प्राप्त होती है तो परिचय सम्मेलन इस वर्ष समाज की गरिमा के अनुरूप, भव्य स्तर पर और धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा समाज के विभिन्न सामाजिक आवेदनों एवं समस्याओं पर भी गंभीरता से चर्चा की गई और उनके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर समाज के गौरव, राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक नरोत्तम यदु का विशेष रूप से सम्मान किया गया। नरोत्तम यदु एक आदर्श शिक्षक होने के साथ-साथ समाजसेवा, साहित्य, पर्यावरण संरक्षण, चित्रकला और मूर्तिकला जैसे क्षेत्रों में सक्रिय योगदान दे रहे हैं। इसी प्रकार समाज के दूसरे गौरव श्री गोपाल यादव को भी राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त होने पर बधाई दी गई।
बैठक एवं सम्मान समारोह में बैठक एवं सम्मान समारोह में श्रीकान्त यदु रायपुर राज ठेठवार, कुंज बिहारी यादव सभापति रायपुर महानगर, डॉ. रामानंद यदु संरक्षक, हरीराम यदु अध्यक्ष रायपुर महानगर, रामजीवन यदु सलाहकार रायपुर राज, परमानन्द यादव प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, नवीन यदु उपाध्यक्ष रायपुर राज, दुर्गेश नंदनी यदु महिला प्रकोष्ठ कोषाध्यक्ष रायपुर राज, शशिकांत यदु प्रदेश मीडिया प्रभारी युवा प्रकोष्ठ एवं उपाध्यक्ष रायपुर महानगर, इन्द्रदेव यदु सचिव, प्रवीण यादव कोषाध्यक्ष, सत्तु यदु उप कोषाध्यक्ष, अमृतलाल यादव, रमेश यादव, रोहित यदु, करण यदु रायपुर राज कार्यालय सचिव, मनीष यदु संरक्षक युवा प्रकोष्ठ महानगर, लव यदु उप कोषाध्यक्ष रायपुर राज, बालेन्दु यदु संरक्षक युवा प्रकोष्ठ महानगर, रुपेश यादव युवा प्रकोष्ठ रायपुर महानगर,अंजनी यदु अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, माया यदु कोषाध्यक्ष रायपुर महानगर महिला प्रकोष्ठ, मनेन्द्र यदु तथा नीतीश यदु युवा प्रकोष्ठ सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।