बेमेतरा, प्रदेश की राजनीति में नए इतिहास का अध्याय रचते हुए विधायक गजेन्द्र यादव , विधायक गुरु खुशवंतसाहेब एवं विधायक राजेश अग्रवाल जी को आज ही प्रदेश मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है। इनके मंत्री पद की शपथ ग्रहण एवं दायित्व संभालने पर बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं लोकप्रिय विधायक दीपेश साहू ने राजधानी में मुलाक़ात कर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दी।
इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू ने कहा कि –प्रदेश की जनता के हितों की रक्षा, विकास कार्यों का गति प्रदान करना एवं हर वर्ग तक शासन की योजनाओं को पहुँचाना ही किसी भी मंत्री का सर्वोच्च धर्म है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि गजेन्द्र यादव जी, गुरु खुशवंत साहेब जी और राजेश अग्रवाल जी अपने अनुभव, समर्पण और प्रतिबद्धता के बल पर प्रदेश की सेवा में नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेंगे। उनके मार्गदर्शन और नेतृत्व में प्रदेश विकास की नई राह पर आगे बढ़ेगा।”
विधायक साहू ने आगे कहा कि बेमेतरा की जनता भी इस अवसर पर अत्यंत गौरवान्वित एवं प्रसन्न है। यह हम सबके लिए हर्ष और सम्मान की बात है कि हमारे प्रदेश को ऐसे ऊर्जावान एवं कर्मठ नेतृत्वकर्ता प्राप्त हुए हैं। अंत में विधायक दीपेश साहू ने तीनों मंत्रियों को सफल कार्यकाल, उत्तम स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि उनका अनुभव और कुशल नेतृत्व प्रदेशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगा l