कबीर पंथ के गुरु उदितमुनि नाम साहेब का आज तिल्दा नेवरा आगमन हुआ जहां पर जगह-जगह उनका स्वागत किया गया, बड़ी संख्या में कबीर पंथी भी यहां पर उपस्थित हुए , बता दें नेवरा निवासी युवराज शर्मा उन्हें तिल्दा नेवरा आने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
उन्हीं के आग्रह पर वे तिल्दा नेवरा पहुंचे और हाई स्कूल के पास स्थित भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां भवन परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
इस बीच उदितमुनि साहेब ने अपने अनुयायियों एवं नागरिकों को संबोधित किया, उन्होंने अपने उद्बोधन में हसदेव जंगल काटे जाने का जिक्र किया उन्होंने कहा की हसदेव जंगल को कांटा जा रहा है, इसी तरह से आने वाले समय में और भी जंगल और पेड़ काटे जाएंगे, जिसके लिए अभी से वृक्ष लगाना प्रारंभ करें , उन्होंने आव्हान किया कि 24 घंटे में प्रत्येक व्यक्ति आधा घंटा सेवा के कार्य में लगाए खासकर वृक्ष लगाए, उन्होंने कहा कि प्रकृति को अच्छा मजबूत करें , प्रकृति है तो हम हैं।
उन्होंने विशेष जोर देते हुए कार्यक्रम में संबोधन के दौरान कहा कि किसी जाति धर्म संप्रदाय का यह कार्यक्रम नहीं नहीं है । यह कार्यक्रम मानव समाज का है, मैं कभी भी संप्रदाय धर्म को लेकर नहीं बोलता, मैं हमेशा मानव समाज को लेकर बोलता हूं ,मेरा मानना है पूरा मानव समाज एकजुट रहे।










