BREAKING

छत्तीसगढ़

गणेशोत्सव पर्व पर भीड़भाड़ क्षेत्र में यातायात पुलिस के साथ यातायात व्यवस्था संभालेंगे 96 पुलिस मितान


रायपुर शहर में गणेशोत्सव पर्व धुमधाम से मनाया जा रहा है। श्रद्धालु समितियों द्वारा शहर में कई स्थानों पर श्री गणेश जी की विभिन्न रूपों में मनमोहक प्रतिमा स्थापित की गई है। रायपुर वासियों द्वारा प्रतिमाओं व सजावट को देखने के लिए भ्रमण करने के कारण गणेशोत्सव पर्व तक गणेश पंडालों के आसपास काफी भीड़भाड़ रहता है तथा शहर के मार्गों में यातायात का अतिरिक्त दबाव बना होता है। गणेश पंडालों के आसपास यातायात व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस मितानों का सहयोग लेने के लिए अमेरश मिश्रा, पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर के निर्देशन में एवं डॉ. लाल उमेद सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के मार्गदर्शन में यातायात थाना क्षेत्रों से युवाओं को जो पुलिस मितान बनकर पुलिस के कार्यो में सहयोग करने के इच्छुक है उनसे संपर्क किया गया जिसमें 96 युवा सामने आए एवं स्वयं संकल्पित होकर यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदाय करने पर सहमति जताई।

यातायात व्यवस्था में सहयोग करने सामने आए इन युवाओं को डॉ. प्रशांत शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात एवं उप पुलिस अधीक्षक द्वय सतीश ठाकुर एवं गुरजीत सिंह द्वारा सभी पुलिस मितानों को यातायात ड्यूटी करने के संबंध में समझाईश दिया गया, पुलिस मितान का टी शर्ट एवं रात्रि में सुरक्षित व अलग से पहचान हो इसके लिए रिफ्लेक्टिव जैकेट प्रदाय किया। इन पुलिस मितानों को ट्राफिक हैट एवं व्हिसिल कार्ड व व्हिसिल भी प्रदाय किया जाएगा ताकि पुलिस मितान ट्राफिक वार्डन बनकर कार्य कर सके।

अमरेश मिश्रा पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज की रायपुर के नागरिकों को पर्व के दौरान यातायात की सुलभ व्यवस्था उपलब्ध कराकर पर्व का आनंद उठाने के प्रति संवेदनशीलता, सकारात्मक पहल से 96 पुलिस मितान युवाओं को आज से यातायात पुलिस के साथ यातायात थाना क्षेत्रों के बड़े गणेश पंडाल वाले स्थानों में व्यवस्था संभालने लगाया जाएगा। इन्ही युवाओं में से बेहतर कार्य करने वाले युवाओं को जिला प्रशासन व नगरीय प्रशासन की अनुमति से ट्राफिक वार्डन बनाकर शहर में यातायात व्यवस्था के लिए चौक चौराहों पर लगाया जाएगा।

अपील:- रायपुर वासियों से अपील है कि गणेशोत्सव पर्व के दौरान शहर के कई मार्गों के किनारे में श्री गणेशजी की मनमोहक प्रतिमाए स्थापित की गयी है जिससे उन मार्गो में शाम के समय दर्शनार्थियों के कारण भीड़ अधिक होती है। यातायात बाधा से बचने हेतु प्रतिमा देखने के लिए चारपहिया वाहनों का उपयोग कम से कम करें जिससे आपको आवागमन में असुविधा न हो और आसानी से दर्शन कर पर्व का आनंद उठा सके। नोपार्किंग में वाहन खड़ा कर असुविधा न बढ़ाये। शराब सेवन कर वाहन न चलाए। रायपुर पुलिस आपकी यात्रा को सुगम व सुरक्षित करने निरंतर प्रयासरत है। आपका सहयोग एवं यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने की दृढ़ इच्छा शक्ति ही शहर में बेहतर यातायात व्यवस्था की कल्पना को साकार कर सकती है।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts