BREAKING

छत्तीसगढ़

बाल सुधार गृह से 7 नाबालिग बच्चे मौका पाकर हुए फरार_Newsxpress

CG Khabar : दुर्ग जिले के पुलगांव स्थित बाल सुधार गृह से 7 नाबालिग बच्चे मौका पाकर भाग गए। घटना 28 नवंबर रात की है। सूचना मिलते ही पुलिस ने 4 बच्चों को बरामद कर लिया है लेकिन 3 बच्चे अभी तक नहीं मिले है। बताया जा रहा है ये बच्चे दुर्ग जिले से बाहर चले गए है। फिलहाल उनकी खोजबीन जारी है। । यह कोई पहला मौका नहीं है जब बाल संप्रेक्षण गृह से आपचारी बालक भागे हो। इससे पहले भी कई बार यहां से बच्चे भाग चुके हैं। 1 महीने में यह दूसरी घटना है। इस घटना के बाद एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में है। बाल सुधार गृह महिला बाल विकास विभाग संचालित करता है। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं के बाद भी अफसरों की लापरवाही सामने आई है। पुलगांव स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से लगातार नाबालिग बच्चों के निकल जाने की खबरें आम हो चुकी हैं। इसी महीने में दूसरी बार यह घटना हुई है। इससे पहले 3 नवंबर को भी 3 आपचारी बालक निकल गए थे। उनमें हत्या, लूट जैसे गंभीर अपराध वाले नाबालिग भी शामिल हैं। वहीं 26 दिन के बाद दोबारा 28 नवंबर को 7 आपचारी बालक संप्रेक्षण गृह से भाग गए। हर बार की तरह इस बार भी महिला एवं बाल विकास के अधिकारी और संप्रेक्षण गृह के जिम्मेदार इस पर मौन है।

Related Posts