BREAKING

छत्तीसगढ़

कक्षा 5वीं की परीक्षा में पहले दिन 55 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित

धमतरी, पांचवीं की परीक्षा आज से शुरू हो गई है। पहले दिन 10 हजार 884 विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए। आज 55 विद्यार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। सबसे अधिक तीन हजार 402 विद्यार्थी धमतरी विकासखण्ड में, कुरूद विकासखण्ड में तीन हजार 261, नगरी विकासखण्ड में दो हजार 945 और मगरलोड विकासखण्ड में एक हजार 276 विद्यार्थियों ने पांचवीं और आठवीं की परीक्षाएं दीं। आज की परीक्षा में सबसे अधिक 26 विद्यार्थी धमतरी विकासखण्ड में अनुपस्थित रहे। इसी तरह कुरूद विकासखण्ड में 16, नगरी में 9 और मगरलोड विकासखण्ड में 4 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।

जिला शिक्षा अधिकारी जगदल्ले ने बताया कि पांचवीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो गईं हैं। आठवीं की परीक्षा कल 18 मार्च से होंगी। जिले में इन परीक्षाओं के लिए एक हजार 581 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षाएं सुबह 9 बजे से शुरू होंगी। पांचवीं की परीक्षाएं 11 बजे तक और आठवीं की परीक्षाएं दोपहर 12 बजे तक चलेंगी। पांचवीं और आठवीं की परीक्षाओं में जिले के 24 हजार 408 विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षाओं को शांतिपूर्ण और निर्विघ्न सम्पादन के लिए उडनदस्ता दल का गठन किया गया है। दल में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, सहायक जिला समन्वयक समग्र शिक्षा आदि को शामिल किया गया है। उड़नदस्ता दल द्वारा आज परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया, जिसमें एक भी नकल प्रकरण नहीं मिला।

कक्षा पांचवीं के ये रहेगा टाईम टेबल-


गणित 17 मार्च, अंग्रेजी 21 मार्च, हिन्दी 24 मार्च, पर्यावरण 27 मार्च।
कक्षा आठवीं गणित 18 मार्च, हिन्दी 22 मार्च, अंग्रेजी 26 मार्च, सामाजिक विज्ञान 29 मार्च, विज्ञान एक अप्रैल और संस्कृत/उर्दू 3 अप्रैल।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts