BREAKING

CG Crime

35 पौवा देशी मदिरा मसाला शोले के साथ, 01 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी तारतम्य में दिनांक 17.11.2024 को थाना गुढियारी पुलिस को सूचना मिली कि पानी टंकी के पास गोगांव तिराहा थाना गुढियारी में शराब को सफेद रंग की प्लास्टीक बोरी में बिक्री हेतु रखा हुआ है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी गुढियारी को सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने निर्देशन पर मुखबीर की सूचना में बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया, आरोपी साहिल टंडन के पास रखे प्लास्टीक की बोरी को तलाशी लेने पर हरा रंग प्लास्टीक बोरी में 35 पौवा देशी मदिरा मसाला का होना पाया गया, जिस पर आरोपी साहिल टण्डन उर्फ दादू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हरा रंग के प्लास्टीक बोरी में रखे 35 पौवा देशी मदिरा मसाला कीमती 3850 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गुढियारी में अपराध क्रमांक 686/24 धारा 34(2)आबकारी एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी – साहिल टण्डन उर्फ दादू पिता कुमार टण्डन उम्र 24 वर्ष सा0 शीतला तालाब के पास पुरानी बस्ती गोगांव थाना गुढियारी रायपुर


जप्त सम्पत्ति – 35 पौवा देशी मदिरा मसाला कीमती 3850 रूपये

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts