BREAKING

छत्तीसगढ़

चाकूबाजी में 26 वर्षीय युवक की मौत, मातम में बदलीं खुशियां_Newsxpress

CG NEWS: खैरागढ़। ग्राम पिपलाकछार में आयोजित मंडई कार्यक्रम के दौरान हुई चाकूबाजी की घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। मेले की रौनक उस समय मातम में बदल गई जब दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, मंडई मेले में मंगलवार शाम के समय किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने ग्राम पिपलाकछार निवासी मोरध्वज पटेल (26 वर्ष) पिता समयलाल पटेल, पर चाकू से पेट में कई वार कर दिए। हमले इतना घातक था कि युवक की आंतें बाहर आ गईं और वह मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts