सरगुजा। सरगुजा में एक सप्ताह पूर्व नेशनल हाईवे-43 पर मंगलवार की शाम सुवारपारा के पास 2 बाइकों की भिड़ंत हो गई थी। बतौली ब्लॉक के ग्राम सिलमा निवासी राजेश्वर घसिया (19) अपने साथी जूनापारा निवासी जेम्स किंडो के साथ बाइक से बतौली की ओर जा रहा था। वही बता दे की दो बाइकों की भिड़ंत में घायल दो युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके साथ ही हादसे में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। एक घायल युवक का इलाज अंबिकापुर के निजी हॉस्पिटल में किया जा रहा है। घटना बतौली थाना क्षेत्र Incident Batauli Police Station में हुई थी।
जानकारी के मुताबिक, सुवारपारा निवासी आशीष (23) और कुलदीप एक्का (19) सेदम बाजार से देर शाम वापस लौट रहे थे। ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान दोनों बाइकों में भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार राजेश्वर घसिया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक सवार जेम्स किंडो, कुलदीप और आशीष को गंभीर चोटें आई थीं। आशीष और कुलदीप एक्का को उपचार के लिए रायपुर और बिलासपुर के हॉस्पिटलों में एडमिट किया गया था। दोनों दोस्तों की मंगलवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। जेम्स किंडा का अंबिकापुर के निजी हॉस्पिटल में उपचार किया जा रहा है। अंबिकापुर-सीतापुर मुख्यमार्ग में तेज रफ्तार के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। नेशनल हाईवे और सरगुजा पुलिस ने कई जगहों को ब्लैक स्पॉट के रूप में भी चिन्हित किया गया है। खासकर बाइक सवार हादसे का शिकार हो रहे हैं।Bike riders are especially becoming victims of accidents.