BREAKING

छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार हिंसा मामले में 2 आरोपी और गिरफ्तार

बलौदाबाजार हिंसा

बलौदाबाजार। chhattisgardh के बलौदाबाजार हिंसा मामले में फिर police ने आज यानि रविवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दे की पहला आरोपी शिक्षक यादराम हिरवानी (55) सारंगढ़-बिलाईगढ़ का रहने वाला है। वहीं दूसरा आरोपी तिलक धृतलहरे (23) बलौदाबाजार जिले के मुडियाडीह का रहने वाला है। आगजनी और तोड़फोड़ मामले में अबतक 173 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस हिंसा में शामिल अन्य आरोपियों की वीडियो, फोटो, सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पहचान कर तलाश कर रही है।

वही आरोपी यादराम हिरवानी की पत्नी शीतल यादराम हिरवानी ग्राम पंचायत छापोरा की सरपंच है। यादराम हिरवानी 2023 विधानसभा चुनाव में बिलाईगढ़ विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से दावेदारी कर रहा था, लेकिन उसे टिकट नहीं मिली थी। 15 जुलाई को हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता मोहन बंजारे को गिरफ्तार किया गया था। मोहन बंजारे ने ही आंदोलन के दिन मंच संचालन किया था। साथ ही भड़काऊ भाषण भी दिया था। मोहन बंजारे शासकीय शिक्षक है, जिसे शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है।

बता दें कि बता दें 15 और 16 मई की दरमियानी रात कुछ असामाजिक तत्वों ने गिरौधपुरी धाम में सतनामी समाज के धार्मिक स्थल के पूज्य जैतखाम में तोड़फोड़ की थी. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस की इस कार्रवाई से समाज के लोग असंतुष्ट थे और न्यायिक जांच की मांग कर रहे थे. इस बीच गृहमंत्री विजय शर्मा ने न्यायिक जांच की घोषणा की. वहीं 10 जून को जैतखाम में तोड़फोड़ के विरोध में हजारों लोग कलेक्ट्रेट के पास एकत्र हुए और प्रदर्शन किया, जहां प्रदर्शन हिंसक हो गया. इसके बाद उपद्रवियों ने कलेक्टर और एसपी कार्यालय को आग के हवाले कर दिया।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts