BREAKING

crime newsछत्तीसगढ़

थाना गोबरा नवापारा क्षेत्र में सट्टा संचालित करते 2 सटोरिये गिरफ्तार

CG CRIME NEWS : पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को जुआ एवं सट्टा पर पूर्णरूपेण अंकुश लगाने हेतु जुआ, सट्टा एवं ऑन लाईन सट्टा संचालित करने वालों की पतासाजी कर उन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी तारतम्य में दिनांक 14.07.25 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गोबरा नवापारा क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुर्रा स्थित महर्षि ढ़ाबा के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा सट्टा संचालित किया जा रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गोबरा नवापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान में जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान सट्टा-पट्टी के माध्यम से सट्टा संचालित करते दो व्यक्तियों को पकड़ा गया, पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम किशन गिलहरे एवं अजय कुमार साहू निवासी रायपुर का होना बताया गया। 

जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 7,230/-रूपये एवं सट्टा पट्टी पर्ची जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गोबरा नवापारा में अपराध क्रमांक 259/25 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। 

गिरफ्तार आरोपी

  1. किशन गिलहरे पिता परमानंद गिलहरे उम्र 23 साल निवासी सदर रोड नवापारा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर।
  2. अजय कुमार साहू पिता स्वम0 रामप्रसाद साहू उम्र 48 साल साकिन चौनैनी थाना करसना जिला प्रयाग राज उतर प्रदेश हाल पता माहिष ढाबा कुर्रा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts