CG RIME NEWS| RAIPUR थाना खमतराई पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि खमतराई बाजार के पास एक व्यक्ति हाथ में धारदार चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित कर रहा है कि तत्काल खमतराई पुलिस टीम द्वारा खमतराई बाजार पहुंचकर आरोपी नोमित पटेल पिता मोहित पटेल उम्र 19 वर्ष साकिन निमोरा थाना धरसींवा, रायपुर के कब्जे से एक धारदार चाकू जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 982/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार दिनांक 30.08.2025 को खमतराई पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि जूट मिल भनपुरी के पास एक व्यक्ति हाथ में धारदार चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित कर रहा है कि तत्काल खमतराई पुलिस टीम द्वारा जूट मिल भनपुरी पहुंचकर आरोपी टी. ओम पिता टी. लोकेश्वर उम्र-19 वर्ष साकिन शिव मंदिर के पास रामेश्वर नगर भनपुरी रायपुर के कब्जे से एक धारदार चाकू जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 988/25 धारा 25.27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही की गई।
नाम गिरफ्तार आरोपीगण
- नोमित पटेल पिता मोहित पटेल उम्र 19 वर्ष साकिन निमोरा थाना धरसींवा, रायपुर।
- टी. ओम पिता टी. लोकेश्वर उम्र-19 वर्ष साकिन शिव मंदिर के पास रामेश्वर नगर भनपुरी रायपुर।