BREAKING

CG Crime

धारदार चाकू के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार_Newsxpress

CG Crime News : पुलिस कमिश्नरेट रायपुर द्वारा असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों के विरूद्ध लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है।इसी क्रम में दिनांक 28.1.2026 को एण्टी क्राईम एण्ड साइबर यूनिट रायपुर तथा थाना पण्डरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना पंडरी क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से प्राप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से धारदार चाकू लेकर घूम रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चाकू जप्त किए गए।

पुलिस टीम द्वारा दलदलसिवनी पानी टंकी के पास आरोपी ओम साहू को अवैध रूप से धारदार चाकू लेकर घुमते गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 नग धारदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना पण्डरी में अपराध क्रमांक 27/2026 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।

इसी प्रकार दलदलसिवनी स्थित चैतन्य स्कूल के पास आरोपी मुकेश धीवर उर्फ माइकल को अवैध रूप से धारदार चाकू लेकर घूमते गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 नग धारदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना पण्डरी में अपराध क्रमांक 28/2026 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

आरोपी मुकेश धीवर उर्फ माइकल थाना पण्डरी का गुण्डा बदमाश है, जिसके विरूद्ध पूर्व में मारपीट, हत्या एवं आर्म्स एक्ट के आधा दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. ओम साहू पिता घनश्याम साहू उम्र 19 वर्ष निवासी दलदलसिवनी, थाना पण्डरी, रायपुर।
  2. मुकेश धीवर उर्फ माइकल पिता तेजराम धीवर उम्र 21 वर्ष निवासी शासकीय स्कूल के पास, दलदलसिवनी, थाना पण्डरी, रायपुर।

Related Posts