CG NEWS| प्रार्थी रामायण साहू ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम बेल्हा थाना पलारी जिला बलौदा बाजार छ0ग0 का निवासी है तथा बांए पैर से विकलांग है। प्रार्थी का पुत्र VIP क्लब किड्स एकेडमी शंकर नगर रायपुर के पास निर्माणधीन मकान में काम करता है एवं वहीं लेबर रूम मंे रहता है। प्रार्थी भी कुछ दिनों से अपने पुत्र के साथ लेबर रूम मंे रहता है। दिनांक 28.03.2025 को प्रार्थी का पुत्र सुबह काम करने दूसरे साईड कचना गया हुआ था तथा प्रार्थी घर पर था, कि दोपहर करीबन 1ः00 बजे वह घर के बाहर बैठा था, उसी समय स्कूटी मंे सवार दो अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के पास आये और पता पूछ रहे थे उसके द्वारा मुझे कोई जानकारी नहीं हैं बोल ही रहा था उसी समय वाहन में सवार एक व्यक्ति प्रार्थी के हाथ मंे रखें ओप्पो कम्पनी का मोबाईल फोन कीमती 5000/- रूपये को झपट्टा मारकर लेकर स्कूटी से भाग गये, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 73/25 धारा 304(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगांे से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही अज्ञात आरोपियांे द्वारा घटना के दौरान उपयोग किये गये दोपहिया वाहन के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी दौरान अज्ञात आरोपियांे की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा कचना खम्हारडीह रायपुर निवासी धर्मेन्द्र टण्डन उर्फ लल्ला एवं अजय मण्डल उर्फ छोटू को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर दोनों आरोपियों का गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की मोबाईल फोन एवं वेस्पा स्कूटी क्रमांक सी जी 04 एम एन 4457 जुमला कीमती लगभग 55,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
- धर्मेन्द्र टण्डन उर्फ लल्ला पिता डोमार टण्डन उम्र 24 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी कचना ब्लॉक नंबर 32/14 थाना खम्हारडीह रायपुर।
- अजय मण्डल उर्फ छोटू पिता स्व. गोपाल मण्डल उम्र 27 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी कचना ब्लॉक नंबर 11/18 थाना खम्हारडीह रायपुर।